होली के बाद लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में जाने के लिए लोग ट्रेन पकड़ रहे हैं. इससे भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में पैंसेजरों की खचा-खच भीड़ है. सोमवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस में सीट पाने के लिए जेनरल यात्रियों की लंबी कतार लगी रही. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि करीब 800 यात्रियों को बारी-बारी से बैठाया गया. सोमवार को सिर्फ विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ थी. शेष ट्रेनों में अन्य दिनों की तरह पैसेंजर थे. इधर, होली की छुट्टी समाप्त कर राज्य के विभिन्न शहरों में जाने के लिए लोग ट्रेन का सहारा ले रहे हैं. भागलपुर से पटना, मुजफ्फरपुर व दरभंगा जाने वाली ट्रेनों में भी अच्छी खासी भीड़ थी. आरपीएफ के अनुसार, अभी ट्रेनों में प्रवासी बिहारियों की भीड़ और बढ़ेगी. लोग टिकट कंफर्म मिलने के बाद ही यात्रा शुरू करेंगे. इधर, भागलपुर से कहलगांव, बौंसी, बांका व जमालपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी पैसेंजर ज्यादा थे. दरअसल, रबी फसल की कटाई के लिए अन्य जिलों में जाने के लिए मजदूर ट्रेन का सहारा ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें