bhagalpur news : होली के बाद काम पर लाैट रहे लोग, ट्रेन में खचाखच भीड़

होली के बाद लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में जाने के लिए लोग ट्रेन पकड़ रहे हैं. इससे भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में पैंसेजरों की खचा-खच भीड़ है.

By NISHI RANJAN THAKUR | March 17, 2025 11:20 PM
feature

होली के बाद लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में जाने के लिए लोग ट्रेन पकड़ रहे हैं. इससे भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में पैंसेजरों की खचा-खच भीड़ है. सोमवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस में सीट पाने के लिए जेनरल यात्रियों की लंबी कतार लगी रही. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि करीब 800 यात्रियों को बारी-बारी से बैठाया गया. सोमवार को सिर्फ विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ थी. शेष ट्रेनों में अन्य दिनों की तरह पैसेंजर थे. इधर, होली की छुट्टी समाप्त कर राज्य के विभिन्न शहरों में जाने के लिए लोग ट्रेन का सहारा ले रहे हैं. भागलपुर से पटना, मुजफ्फरपुर व दरभंगा जाने वाली ट्रेनों में भी अच्छी खासी भीड़ थी. आरपीएफ के अनुसार, अभी ट्रेनों में प्रवासी बिहारियों की भीड़ और बढ़ेगी. लोग टिकट कंफर्म मिलने के बाद ही यात्रा शुरू करेंगे. इधर, भागलपुर से कहलगांव, बौंसी, बांका व जमालपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी पैसेंजर ज्यादा थे. दरअसल, रबी फसल की कटाई के लिए अन्य जिलों में जाने के लिए मजदूर ट्रेन का सहारा ले रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version