Bhagalpur news भ्रष्टाचार, शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाली से जनता त्रस्त : प्रशांत किशोर

रामपुरडीह के मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रशांत किशोर ने राज्य में भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य व युवाओं के पलायन पर जम कर निशाना साधा.

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 12:54 AM
feature

शाहकुंड दासपुर पंचायत के रामपुरडीह के मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रशांत किशोर ने राज्य में भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य व युवाओं के पलायन पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में म्यूटेशन में 10 हजार रुपये, राशनकार्ड में दो हजार सहित अन्य विभागों में वसूली जारी है. सरकार के मुखिया बढ़ते भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे हैं. राज्य में बच्चों के हित व भविष्य को लेकर बदलाव जरूरी है. उन्होंने लोगों से जात-पात से ऊपर उठ युवाओं के भविष्य के लिए वोट देने की अपील की. उन्होंने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चे को बिहार का राजा बनाने की चिंता है, लेकिन आपलोग अपने बच्चे के भविष्य की चिंता नहीं करते हैं. बिहार में जनता का राज स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है. दूसरे प्रदेश के लोग काम के लिए बिहार आये, तो समझे कि अब राज्य में बदलाव हुआ है. आज के युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में भटक रहे हैं. छैला बिहारी को ले लोगों में उत्साह था. मौके पर ई राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

युवक की बाइक छीन अपराधी फरार

ट्रक-हाइवा की टक्कर में ट्रक चालक घायल

नवगछिया परवत्ता थाना विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ खगरा के पास हाइवा-ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक घायल हो गया. घायल ट्रक चालक झारखंड कोडरमा का जागो यादव का पुत्र कुलदीप यादव है. परवत्ता थाना की पुलिस ने घायल ड्राइवर को उसकी गाड़ी के केबिन से निकाल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. घायल की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version