नारायणपुर दो पंचायत शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला में कई दिनों से लगातार विद्युत की लचर आपूर्ति से लोग परेशान हैं. इन पंचायतों में सुलतानगंज फीडर से बिजली आपूर्ति होती है. समाजसेवी अमरी के गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि हल्की बारिश व आंधी आने पर बिजली काट दी जाती है, जिससे उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो जाते हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाईं, व्यवसायियों का व्यवसाय व सामान्य लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वार्ड सदस्य रमन कुमार ने बताया कि विभाग में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. बड़ी विशनपुर के सोनू पोद्दार ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. शहजादपुर के राजेश ने बताया कि इन दोनों पंचायत में एक भी (बिजली मिस्त्री )मानव बल के नहीं होने से कुछ युवकों के सहयोग से बिजली तार में आये फाल्ट को खुद ठीक कराना पड़ता है, जो खतरनाक है. बैकठपुर दुधैला पंचायत के पंसस रंजीत कुमार उर्फ शत्रुघ्न मंडल ने बताया कि बिजली का तार व खंभा बहुत पुराना है, इसे बदलना चाहिए. जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां बिजली की व्यवस्था हों. सिकंदर मंडल ने बताया कि बिजली में कोई समस्या आने पर सुल्तानगंज फीडर नारायणपुर फीडर से बात करने बोलता है. नारायणपुर फीडर कहता है कि हम सुलतानगंज वाले को बोल दिये है. कभी कभी नारायणपुर के मानव बल यहां आकर बिजली की समस्या को देखते हैं. बिजली की समस्या से नलजल आपूर्ति बाधित रहती है .ग्रामीणों का संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन विभाग के वरीय अधिकारी को शीघ्र सौंपा जायेगा. देर शाम बिजली आ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें