वरीय संवाददाता, भागलपुरएक दिन पूर्व तेज हवा के साथ आयी बारिश से शुक्रवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की समस्या रही. दिन भर ट्रिपिंग की समस्या लगी रही. दिन के करीब 2.45 बजे सिकंदरपुर में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से लोग परेशान रहे. वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को अपने घरों के उपकरण को बंद रखना पड़ा. शिकायत के बाद बिजली कर्मी लगभग एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉल्ट को ठीक किया, तब इलाके में शाम करीब 5 बजे बिजली दुरुस्त हो सकी है. इस बीच लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. वहीं, शिवपुरी कॉलोनी में दिन के 3 बजे फेज उड़ने से कई घरों की बिजली गुल रही. मौलानाचक में दिन के 11 बजे फेज उड़ने से चार घंटा बिजली गुल रही. कमलनगर में सुबह के 8.45 बजे फेज उड़ गया. शिकायत के बाद दिन के लगभग 11.45 बजे फेज को ठीक किया गया तब लोगों को राहत मिली. कुतुबगंज में सुबह के 8.30 बजे फेज उड़ गया. इसके बाद इलाके में सुबह के 10.30 बजे बिजली ठीक हुई.
संबंधित खबर
और खबरें