bhagalpur news. नो इंट्री में घूसा ट्रक, सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक जाम रहा नाथनगर

नाथनगर मुख्य बाजार बुधवार को घंटों जाम रहा. बताया जा रहा है कि ललमटिया थाना क्षेत्र में 12 चक्का ट्रक नो इंट्री में प्रवेश कर गया, जिस कारण एनएच 80 पर जाम लगा गया.

By ATUL KUMAR | July 3, 2025 1:56 AM
an image

नाथनगर मुख्य बाजार बुधवार को घंटों जाम रहा. बताया जा रहा है कि ललमटिया थाना क्षेत्र में 12 चक्का ट्रक नो इंट्री में प्रवेश कर गया, जिस कारण एनएच 80 पर जाम लगा गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. दर्जनों स्कूली बच्चे घर जाने के दौरान स्कूल वाहन में फंसे रहे. तेज धूप होने कारण लोगों को जाम से निकलने में बहुत परेशानी हुई. इतने भीषण जाम लगने व ललमटिया तथा नाथनगर थाना रोड पर रहने के बाद भी एक भी पुलिसकर्मी ललमटिया चौक पर नहीं थे. लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. खूद से जद्दोजहद कर लोग अपने गणतव्य तक गये. टोटो चालक सड़क पर एक तरफ से तीन लाइन लगाकर मनमानी करते दिखे. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि यह आज का सिर्फ मसला नहीं, हर दिन नाथनगर में ऐसा ही भीषण जाम हमलोग झेलते हैं. एक भी पुलिसकर्मी न तो ललमटिया चौक पर रहते है और न ही मारवाड़ी पट्टी चौक पर. ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने पत्रकारों को बताया कि स्थाई ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती नाथनगर के सभी चौक चौराहों पर आवश्यक है. जब कभी भीषण जाम लगता है तो थाने से पुलिस बल भेजकर जाम हटाने का हर संभव प्रयास किया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version