सुलतानगंज भीषण गर्मी व उमस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. गर्मी से सबसे ज़्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूर व राहगीरों को हो रही है. कड़ी धूप में काम करने वाले मजदूर छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आते हैं. शहर के बाजारों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. पेयजल को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई चापाकल व कुआं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. दूर दूर से पानी लाने को ग्रामीण विवश हैं. दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है. शीतल पेय और बर्फ की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है. डॉक्टर का कहना है कि गर्मी में ज्यादा पानी पीये व धूप में निकलने से बचें. स्कूली बच्चे को दोपहर में छुट्टी होने पर काफी परेशानी हो रही है. अपर रोड़ में दसवें दिन भी पेयजल चालू नहीं हो पायी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें