Bhagalpur news भीषण गर्मी से त्रस्त लोग पेयजल को लेकर परेशान

सुलतानगंज भीषण गर्मी व उमस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी से सबसे ज़्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूर व राहगीरों को हो रही है.

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 1:03 AM
feature

सुलतानगंज भीषण गर्मी व उमस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. गर्मी से सबसे ज़्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूर व राहगीरों को हो रही है. कड़ी धूप में काम करने वाले मजदूर छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आते हैं. शहर के बाजारों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. पेयजल को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई चापाकल व कुआं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. दूर दूर से पानी लाने को ग्रामीण विवश हैं. दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है. शीतल पेय और बर्फ की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है. डॉक्टर का कहना है कि गर्मी में ज्यादा पानी पीये व धूप में निकलने से बचें. स्कूली बच्चे को दोपहर में छुट्टी होने पर काफी परेशानी हो रही है. अपर रोड़ में दसवें दिन भी पेयजल चालू नहीं हो पायी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

सुलतानगंज के वार्ड आठ में बदबूदार पानी आने से लोग परेशान

सुलतानगंज नप क्षेत्र के वार्ड आठ कासिमपुर में बदबूदार पानी आने से लोग परेशान हैं. मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने बदबूदार पानी आने की शिकायत की. ग्रामीण नीरज कुमार पासवान ने बताया कि वार्ड आठ में लगभग 350 घर है. मंगलवार को नल जल योजना के पाइप से बदबूदार पानी आने से लोग परेशान हो गये. कई जगह लीकेज होने से नाला का पानी में प्रवेश कर गया है, जिससे पानी बदबूदार हो गया है. अविलंब समस्या समाधान की मांग संबंधित पदाधिकारी से करने की बात कही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version