bhagalpur news. सीटीएस ईदगाह मैदान में अदा की बकरीद की नमाज

शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में सुबह सात बजे नमाज अदा की गयी.

By ATUL KUMAR | June 8, 2025 1:13 AM
feature

शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में सुबह सात बजे नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इलाके के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में लोगों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था. नमाज अदा करने के बाद गरीबों को दान भी दिया. खासकर सीटीएस स्थित कर्णगढ मैदान में नमाज को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ रही. यहां सुबह सात बजे 30 हजार से अधिक लोगों नमाज अदा की. कर्णगढ़ मैदान में चंपानगर ईदगाह कमेटी के इमाम मुफ्ती जमशेद साहब ने सभी को नमाज अदा कराई. उन्होंने अल्लाह से बंदों पर रहम रखने व लोगों को नेकी के रास्तों पर चलने को कहा. वहीं सुबह आठ बजे नाथनगर जामा मस्जिद, चंपानगर जामा मस्जिद, कजरैली, भतोड़िया सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई. मौके पर नगर डीएसपी 2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली, ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन, कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत स्थानीय लोग मौजूद रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version