सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के फेज वन का काम लगभग पूरा हो गया है. यात्री सुविधा को लेकर फेज वन का काम पूरा कर लेने की जानकारी मालदा मंडल डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को सुलतानगंज पहुंचने पर दी. डीआरएम ने कहा कि फेज वन के तहत बाहर का कुछ काम, रंगरोगन, 12 मीटर एफओबी का कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण श्रावणी मेला के पहले पूरा करने का लक्ष्य है. डीआरएम ने सुलतानगंज स्टेशन का विस्तार से निरीक्षण कर कई जानकारी ली. अमृत भारत योजना के कार्यों की समीक्षा की. स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि यात्री सुविधा की जानकारी ली. ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन देखा. निरीक्षण के दौरान जहां जो कमी है, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें