Photos: श्रावणी मेला के पहले दिन सुल्तानगंज में भक्तों की अपार भीड़, तस्वीरों में देखिए आस्था का जनसैलाब

Photos: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की आज से शुरूआत हो गई है. सुल्तानगंज में भोले बाबा के भक्तों की अपार भीड़ जुट गई है. कई बेहद ही खास तस्वीरें सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट की सामने आई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है.

By Preeti Dayal | July 11, 2025 1:01 PM
an image

Photos: सावन का महीना आते ही भोले बाबा के भक्तों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरूआत हो गई है. जिसके बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच गया है.

बता दें कि, भागलपुर के सुल्तानगंज में आज पहले ही दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट गई है. पूरा माहौल शिवमय हो गया है.

कई बेहद ही खास तस्वीरें सुल्तानगंज की सामने आई है. जहां के नमामि गंगे घाट पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. कोई भोले बाबा का नारे लगाते हुए दिखें तो कई गंगा में डुबकी लगाते दिखे.

कई श्रद्धालु खास अंदाज में कांवर लेकर पहुंचे थे. सुल्तानगंज घाट पर बच्चों की भी मौजूदगी दिखी. बता दें कि, सुल्तानगंज से जल भरकर कांवरिया देवघर तक की 105 किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा शुरू करेंगे.

इधर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं. पर्यटन विभाग ने गंगा घाट से दुम्मा मोड़ तक चार स्थानों पर टेंट सिटी विकसित की है, जहां LED स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला और यात्रा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

इसके साथ ही मेला क्षेत्र को 7 जोनों में बांटकर सफाई व्यवस्था की गई है. तीन शिफ्ट में 750 सफाईकर्मियों की तैनाती हुई है. नगर परिषद और जिला प्रशासन के अनुसार, साफ-सफाई, लाइट, शुद्ध पेयजल, शौचालय, कचरा उठाव और खानपान दुकानों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Also Read: Expressways In Bihar: 20 सालों में बिहार में बिछा सड़कों का जाल, अब भी बन रहे ये 5 एक्सप्रेस-वे और 11 नये पुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version