bhagalpur news. शहर में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा आज से
शहर में महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बस सेवा की शुरुआत गुरुवार से होगी. इस बस पर सिर्फ महिलाएं ही सफर करेंगी.
By NISHI RANJAN THAKUR | May 28, 2025 9:45 PM
पिंक बस का संचालन चंपानगर से मायागंज और जगदीशपुर से सबौर कृषि कॉलेज रूट पर होगा
शहर में महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बस सेवा की शुरुआत गुरुवार से होगी. इस बस पर सिर्फ महिलाएं ही सफर करेंगी. बस का संचालन चंपानगर से मायागंज और जगदीशपुर से सबौर कृषि कॉलेज रूट पर होगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार से परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इस सेवा से शहर के महिलाओं व छात्राओं को बाजार, स्कूल कॉलेज व नौकरी जाने में काफी सहूलियत होगी. वहीं बस का कम किराया भी महिलाओं के लिए बचत होगी. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि चंपानगर से मायागंज का किराया 24 रुपये होगा. वहीं चंपानगर से भागलपुर रेलवे स्टेशन आठ रुपये, स्टेशन से तिलकामांझी आठ रुपये व स्टेशन से मायागंज आठ रुपये किराया है. वापसी के दौरान भी किराया का यही प्रारूप रहेगा. इधर, जगदीशपुर से सबौर कृषि कॉलेज रूट पर बस का किराया तय हुआ. इसमें जगदीशपुर से भागलपुर रेलवे स्टेशन का किराया 16 रुपया, रेलवे स्टेशन से तिलकामांझी आठ रुपये, तिलकामांझी से जीरोमाइल आठ रुपये, जीरोमाइल से सबौर कृषि कॉलेज का किराया आठ रुपये हैं. इधर, जगदीशपुर से सबौर कृषि कॉलेज का किराया 32 रुपये तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .