Bhagalpur news पृथ्वी दिवस पर सावित्री पब्लिक स्कूल में पौधरोपण

पृथ्वी दिवस पर सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधरोपण किया गया.

By JITENDRA TOMAR | April 23, 2025 12:36 AM
an image

पृथ्वी दिवस पर सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधरोपण किया गया. विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू , कृष्ण कुमार साहू , सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह और छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये.शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारी मां के समान है, जिसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. पौधरोपण जैसे छोटे कदम पर्यावरण को संवारने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और ‘हरित धरती, स्वच्छ धरती’ जैसे नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के महत्व पर आधारित शपथ दिलायी गयी. विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने व नियमित रूप से उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया. यह पहल छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करेगा व समाज को भी हरित भविष्य की ओर प्रेरित करेगा.

मानव शृंखला बनाकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

गंगा प्रहरी का विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता अभियाननारायणपुर शहजादपुर पंचायत के अमरी बिशनपुर गांव में मंगलवार को गंगा प्रहरी ने विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत गंगा नदी के किनारे पेड़ लगाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया. नमामि गंगे के गंगा प्रहरी गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि गंगा प्रहरी के स्वयंसेवकों ने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने, पानी की बचत करने और पेड़ लगाने के महत्व के बारे में चर्चा की. गंगा व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का शपथ ली. मौके पर सिकंदर मंडल, गौतम कुमार, श्वेतमणि, निरंजन,डोली, निर्मला, सपना, पूनम व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version