पृथ्वी दिवस पर सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधरोपण किया गया. विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू , कृष्ण कुमार साहू , सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह और छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये.शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारी मां के समान है, जिसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. पौधरोपण जैसे छोटे कदम पर्यावरण को संवारने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और ‘हरित धरती, स्वच्छ धरती’ जैसे नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के महत्व पर आधारित शपथ दिलायी गयी. विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने व नियमित रूप से उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया. यह पहल छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करेगा व समाज को भी हरित भविष्य की ओर प्रेरित करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें