TMBU भागलपुर में क्रॉस कंट्री रेस का नहीं हुआ आयोजन, मैंगलोर नहीं जा सके खिलाड़ी, हुए निराश

TMBU भागलपुर में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन नहीं होने के कारण खिलाड़ी मैंगलोर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में नहीं जा सके. विश्वविद्यालय द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार सितंबर में सबौर कॉलेज की मेजबानी में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता होनी थी.

By Anand Shekhar | November 18, 2024 9:36 PM
feature

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिन पहले खेलो इंडिया योजना के तहत मल्टी पपर्स इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है. उद्घाटन समारोह में शामिल हुए बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और कुलपति प्रो जवाहर लाल ने खेल-खिलाड़ियों के विकास के लिए कई घोषणाएं की. दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयास के बाद भी विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस का प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो सकी.

मैंगलोर नहीं जा सके खिलाड़ी

मैंगलोर विश्वविद्यालय की मेजबानी में इस बार ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता के आयोजन में तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाए. मैंगलोर विश्वविद्यालय में यह प्रतियोगिता मंगलवार और बुधवार को आयोजित की जाएगी. टीएमबीयू से जारी खेल कैलेंडर में सबौर कॉलेज की मेजबानी में सितंबर में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता होनी थी. कुछ दिन पहले मैंगलोर विश्वविद्यालय से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीएमबीयू को पत्र भी भेजा गया था. ऐसे में टीएमबीयू में कैसे खेल गतिविधियों का विकास होगा यह सवाल उठने लगा है.

खिलाड़ियों में मायूसी

कॉलेजों और पीजी विभागों के खिलाड़ियों ने कहा कि ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने से खिलाड़ियों में मायूसी है. धावक रमन राज ने कहा कि कॉलेज में यही सोच कर नामांकन कराया था कि इस बार विश्वविद्यालय के लिए ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस बार टीएमबीयू में इसका आयोजन नहीं हो सका. जबकि नेशनल स्तर पर तीन बार प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं.

हार्ट का ऑपरेशन कराने बाहर चले गये थे

सबौर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ वरुण मिश्रा ने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण मैं बाहर गया था. वहां मेरा हार्ट का ऑपरेशन होना था. कुछ दिन पहले ही घर आया हूं. जाने से पहले कॉलेज के खेल विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दी थी.

खेल कैलेंडर के साथ कॉलेजों को भेजी जाती है सूचना

विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि खेल कैलेंडर के साथ ही सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय से पत्र भेजा जाता है. इसमें संबंधित काॅलेजों को खेल की मेजबानी कराने के लिए कहा जाता है. साथ ही कॉलेजों से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम भेजने को भी कहा जाता है.

क्या बोले कुलपति

विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रयास कर रहा है. इसको लेकर विश्वविद्यालय में योजना बनाई जा रही है, लेकिन कॉलेजों द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित न करना गंभीर मामला है. टीम न भेजना खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. ऐसे मामलों में विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा.

प्रो. जवाहर लाल, कुलपति, TMBU

विश्वविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2017 से है बंद

विश्वविद्यालय में 2017 से वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय के खिलाड़ी सात वर्षों से एथलेटिक्स प्रतियोगिता का इंतजार कर रहे हैं. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार आयोजन नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम नहीं बन पा रही है. ऐसे में टीएमबीयू की टीम अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रही है.

Also Read: Bihar Weather: 23 नवंबर तक 13 डिग्री पहुंच जायेगा पारा, मौसम में होगा बड़ा बदलाव

Also Read: BIADA Muzaffarpur के बैग क्लस्टर में जीविका दीदियां का कमाल, हर महीने कर रही करोड़ों का कारोबार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version