कटिहार में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर व सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने किया.प्रतियोगिता में भागलपुर के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीतकर जिले का परचम लहराया. भागलपुर बॉक्सिंग संघ के सचिव के मो फरमुद अंसारी ने बताया कि भागलपुर से चयनित खिलाड़ी पांच जून को जिला स्तरीय ट्रायल से चुने गये थे और नौ जून को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कटिहार रवाना हुए. प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों और भार वर्गों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, तकनीक और आत्मविश्वास से बेहतरीन प्रदर्शन किया.सब- जूनियर बालक वर्ग (61-63)किलो वर्ग में लकी कुमार ने स्वर्ण पदक, (51-53) किलो वर्ग में ऋषभ पांडे कांस्य पदक जीता जब कि सब जूनियर बालिका वर्ग में (40-43)किलो वर्ग में नयासा स्वर्ण पदक, (46-49) किलो वर्ग में फिजां प्रवीण स्वर्ण पदक, (57-60)किलो वर्ग में श्वेक्षा श्रधा स्वर्ण पदक, (37-40)किलो वर्ग में अंशिका कुमारी रजत पदक, (44-46)किलो वर्ग में स्मृति कुमारी कांस्य पदक और जूनियर बालक वर्ग में (44-46) किलो वर्ग में आयुष राज रजत पदक, (46-48)किलो वर्ग में दिलखुश कुमार कांस्य पदक, (50-52) किलो वर्ग में पृथ्वीराज कांस्य पदक. जूनियर बालिका वर्ग में (44-46) किलो वर्ग में खुशी कुमारी रजत पदक, (46-48)किलो वर्ग में सोना खातून कांस्य पदक वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ईशीपुर बॉक्सिंग अकेडमी के बॉक्सर का बेहतर प्रदर्शन रहा.
संबंधित खबर
और खबरें