Bhagalpur news बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीता

राज्यस्तरीय जूनियर व सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीत

By JITENDRA TOMAR | June 17, 2025 1:36 AM
an image

कटिहार में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर व सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने किया.प्रतियोगिता में भागलपुर के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीतकर जिले का परचम लहराया. भागलपुर बॉक्सिंग संघ के सचिव के मो फरमुद अंसारी ने बताया कि भागलपुर से चयनित खिलाड़ी पांच जून को जिला स्तरीय ट्रायल से चुने गये थे और नौ जून को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कटिहार रवाना हुए. प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों और भार वर्गों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, तकनीक और आत्मविश्वास से बेहतरीन प्रदर्शन किया.सब- जूनियर बालक वर्ग (61-63)किलो वर्ग में लकी कुमार ने स्वर्ण पदक, (51-53) किलो वर्ग में ऋषभ पांडे कांस्य पदक जीता जब कि सब जूनियर बालिका वर्ग में (40-43)किलो वर्ग में नयासा स्वर्ण पदक, (46-49) किलो वर्ग में फिजां प्रवीण स्वर्ण पदक, (57-60)किलो वर्ग में श्वेक्षा श्रधा स्वर्ण पदक, (37-40)किलो वर्ग में अंशिका कुमारी रजत पदक, (44-46)किलो वर्ग में स्मृति कुमारी कांस्य पदक और जूनियर बालक वर्ग में (44-46) किलो वर्ग में आयुष राज रजत पदक, (46-48)किलो वर्ग में दिलखुश कुमार कांस्य पदक, (50-52) किलो वर्ग में पृथ्वीराज कांस्य पदक. जूनियर बालिका वर्ग में (44-46) किलो वर्ग में खुशी कुमारी रजत पदक, (46-48)किलो वर्ग में सोना खातून कांस्य पदक वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ईशीपुर बॉक्सिंग अकेडमी के बॉक्सर का बेहतर प्रदर्शन रहा.

कांग्रेस मां-बहन मान योजना के साथ कर रही जनसंपर्क

कांग्रेस जन कल्याण के लिए समर्पित है. आधी आबादी, पूरा अधिकार की नीति का पालन करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक रूप से उन्हें आत्मनिर्भर और सामाजिक मान सम्मान के लिए कांग्रेस मां-बहन मान योजना के साथ जनसंपर्क कर रही है.उक्त बातें युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सुलतानगंज विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने कही. ललन कुमार ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने पंचायतों में जनसंपर्क कर इस योजना के अंतर्गत आवश्यक एवं इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण कर रहे हैं. ललन कुमार ने बताया कि सुलतानगंज और शाहकुंड प्रखंड के कई पंचायतों में हर घर झंडा कार्यक्रम तथा मां बहन मान योजना का संचालन किया जा रहा है.

पिता ने कराया मामला दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा में पुत्र को जान मारने का प्रयास किये जाने का मामला पिता दशरथ पांडे ने थाना में दर्ज कराया है. नामजद केस दर्ज कराते बताया गया कि घायल पुत्र का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version