Bhagalpur News: महाराष्ट्र व झारखंड के खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक के लिए फाइनल में टारगेट पर साधेंगे निशाना

सात मई को खेला जायेगा फाइनल मुकाबला, ग्राउंड को आकर्षक ढंग से किया जा रहा तैयार

By SANJIV KUMAR | May 6, 2025 1:44 AM
feature

– खेलाे इंडिया यूथ गेम्स के तहत सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड का खिलाड़ियों ने की तारीफ- कांस्य पदक के लिए झारखंड की तमन्ना वर्मा व हरियाणा की तमन्ना गुलिया में प्रतिस्पर्धा है

वरीय संवाददाता, भागलपुर

खेलाे इंडिया यूथ गेम्स के तहत सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड में चल रही तीरंदाजी प्रतियाेगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ियाें का जलवा रहा. फाइनल में महाराष्ट्र व झारखंड के खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक के लिए टारगेट पर निशाना साधेंगे. जबकि कांस्य पदक के लिए झारखंड की तमन्ना वर्मा व हरियाणा की तमन्ना गुलिया में प्रतिस्पर्धा है. सोमवार को नॉकआउट के तहत मैच खेला गया. इसमें जीतने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाये. फिर उन खिलाड़ियों का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ. प्रतियाेगिता के छह गाेल्ड मेडल इवेंट में चार की प्रतिस्पर्धा साेमवार काे हुई. इसमें महाराष्ट्र के महिला व पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र टीम के लिए महिला ग्रुप की चैंपियनशिप जीतना लगभग तय माना जा रहा है.इसके अलावा रिकर्व व कंपाउंड के दाे वर्गाें के फाइनल में झारखंड व तमिलनाडु के भी एक-एक खिलाड़ी ने जगह बनायी है. फाइनल में उनका मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाड़ियाें से हाेगा. प्रतियाेगिता के दूसरे दिन दाे सत्र में मैच खेला गया.

कंपाउंड व रिकर्व वर्ग में खेले गये मुकाबले

सुबह व शाम के सत्र में कंपाउंड व रिकर्व वर्ग में पुरुष व महिला खिलाड़ी का मुकाबला हुआ. कंपाउंड आर्चरी महिला ग्रुप में तेजल राजेंद्र साल्वे महाराष्ट्र व प्रीतिका महाराष्ट्र के बीच फाइनल होगा. ग्रुप का गाेल्ड व सिल्वर मेडल महाराष्ट्र को मिलना तय है. इस ग्रुप में कांस्य पदक का मुकाबला मधुरवर्षिणी तमिलनाडु व वैदेही हिराचंद्र जाधव महाराष्ट्र में स्पर्धा होगी. जबकि रिकर्व गर्ल्स में गाेल्ड मेडल के लिए सर्वणी साेमनाथ शिंदे महाराष्ट्र व वैष्णवी बाबराओ पवार महाराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा. ग्रुप में भी गाेल्ड व सिल्वर मेडल महाराष्ट्र काे मिलना तय है. वहीं, ब्राॅन्ज मेडल के लिए झारखंड की तमन्ना वर्मा व हरियाणा की तमन्ना गुलिया के बीच मुकाबला हाेगा.

पुरुष कंपाउंड ग्रुप में गाेल्ड मेडल के लिए महाराष्ट्र के मानव व झारखंड के दिवांशु सिंह का होगा मुकाबला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version