भागलपुर मारवाड़ी व्यायामशाला में एक दिवसीय जिला वुशू प्रतियोगिता सह चयन प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गयी. इसमें कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि सब जूनियर विंग चुन व नन चाकू इवेंट बालक वर्ग में यशमित राणा ने स्वर्ण पदक व बालिका वर्ग में आद्या ने स्वर्ण पदक जीता. जबकि माही सिंह ने रजत पदक, योंग चुन इवेंट में नानचाकू में कांस्या पदक व तृषा चटर्जी ने योंग चुन इवेंट में कांस्या व नानचाकू इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. जूनियर बालक वर्ग में ऋषव राज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बालिका चांग छवान ग्रुप में अर्पिता दास ने चांग छवान, चीएंशू पतली तलवार चालन व भाला चालन में तीनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीते. जिया कुमारी ने ताईची इवेंट व ताईची तलवार चालन दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. सीनियर बालिका वर्ग में कृतिका आनंद ने ट्रेडिशनल नान छवान व नान चाकू दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीते. मौके पर मारवाड़ी व्यायामशाला के सचिव नंद किशोर पोद्दार, वुशू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, इंजीनियर राजेंद्र कुमार चौधरी, संघ के संयुक्त सचिव व मुख्य निर्णायक राजीव रंजन ने विजेताओं को पदक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें