विश्व पर्यावरण दिवस पर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), भागलपुर शाखा की ओर से गोशाला में अशोक के पौधे लगाये गये. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. संस्था के अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष सीए अभिषेक कुमार अग्रवाल, सीए कमल किशोर, सीए अतुल केडिया, सीए गौरव केडिया और सीए विवेक गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने शपथ ली कि लगाये गये पौधों की देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह करेंगे और प्रतिदिन उनमें पानी डालेंगे, जब तक वह पूर्ण वृक्ष नहीं बन जाता. संस्था के अध्यक्ष सीए झुनझुनवाला ने बताया कि अशोक के पौधे लगाने का कारण रामायण में वर्णित अशोक वाटिका है, जहां मां सीता को रखा गया था. अशोक के पौधे को बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें