भागलपुर में PM आवास योजना के नाम पर घोटाला, दो आवास सहायकों को मिली ये सजा
PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर भागलपुर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है.
By Anshuman Parashar | January 13, 2025 9:46 PM
PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर भागलपुर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. इस मामले में दो तत्कालीन आवास सहायकों, वीणा रंजन और अविनाश कुमार का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया. दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अवैध रूप से धन राशि वितरित की, जिनमें से कई लोगों ने अपने घर का निर्माण नहीं कराया था.
जांच में दोषी पाए गए अधिकारी
यह मामला सन्हौली पंचायत, जगदीशपुर प्रखंड का है, जहां भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई थी. जांच में यह पुष्टि हुई कि इन अधिकारियों ने योजना के तहत लाभार्थियों को नियमों के खिलाफ आवास भुगतान किया. उन्होंने उन लाभार्थियों को राशि वितरित की, जिनके पास घर नहीं था. यह प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्यों और नियमों का उल्लंघन था. इसके बाद, अधिकारियों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है.
भागलपुर के उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं और योजना में पारदर्शिता बनाए रखें. इस घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा संदेश दिया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही या भ्रष्टाचार नहीं सहा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .