PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा सोमवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में राज्य के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय व श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने की. मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां से बिहार के 82 लाख समेत देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. देशवासियों की नजर भागलपुर पर रहेगी. यह भागलपुर व बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है. यह सरकारी कार्यक्रम है. लिहाजा सभी पदाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करना होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने हवाई अड्डा स्थित कार्यक्रम स्थल पर जारी तैयारियों का मुआयना किया.
संबंधित खबर
और खबरें