PM Modi के भागलपुर दौरे से पहले मंगल पांडेय ने पदाधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, जानें कार्यक्रम की डिटेल

PM Modi Bhagalpur visit: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां हो रही तैयारियों की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया.

By Paritosh Shahi | February 17, 2025 9:27 PM
an image

PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा सोमवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में राज्य के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय व श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने की. मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां से बिहार के 82 लाख समेत देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. देशवासियों की नजर भागलपुर पर रहेगी. यह भागलपुर व बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है. यह सरकारी कार्यक्रम है. लिहाजा सभी पदाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करना होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने हवाई अड्डा स्थित कार्यक्रम स्थल पर जारी तैयारियों का मुआयना किया.

जिलाधिकारी बोले- तेजी से काम जारी

बैठक में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि मंच व एयर स्ट्रीप का निर्माण, शौचालय का निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल व पंडाल (हैंगर) का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर व कई एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. मंच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. लगभग 100 शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें 40 महिलाओं के लिए व 60 पुरुषों के लिए रहेगा. आठ स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. प्रत्येक टैंकर से आठ-आठ नल जुड़े रहेंगे. हैंगर के उत्तर व दक्षिण में 150-150 फीट की दूरी पर व्यू कटर लगाया जायेगा. इस 150 फीट के बीच लोग रह सकेंगे.

कार्यक्रम के प्रवेश द्वार

मीडिया व वीवीआइपी के लिए पश्चिम की ओर से (केंद्रीय कारा के समीप) से प्रवेश द्वार रहेगा
आम लोगों के लिए पूर्व में कई प्रवेश द्वार बनाये जा रहे हैं.
फ्रिस्किंग के लिए भी पर्याप्त संख्या में डीएफएमडी लगाये जायेंगे.

सभी वाहन पार्किंग कार्यक्रम स्थल से एक किमी दूरी पर

वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों का चयन किया गया है. यहां 3500 बड़ी बसें व 7500 छोटी चारपहिया गाड़ियां लग सकती हैं. सभी वाहन पार्किग स्थल कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर है. वीवीआइपी के लिए पार्किंग स्थल हवाई अड्डा परिसर में ही बनाया गया है. मुख्यमंत्री व राज्यपाल के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाये गये हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पंडाल की अगली कतार में वीवीआइपी व मीडियाकर्मी

पंडाल की सबसे अगली कतार में वीवीआइपी और मीडियाकर्मी रहेंगे. शेष में महिला, किसान व आमलोग रहेंगे. महिलाओं के बैठने के लिए अलग व्यवस्था रहेगी. मीडिया, विशेष अतिथियों के लिए, मंच पर बैठने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए, पदाधिकारी व कर्मियों के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र निर्गत किये जायेंगे. बैठक में कृषि विभाग के निदेशक नितिन नवीन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में धारा 144 लागू! पीएम मोदी की किसान सभा तक इस एरिया में एंट्री पर रोक…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version