PM Modi: बिहार को सौगात देने आ रहे पीएम मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान, सजधज कर तैयार भागलपुर

PM Modi in Bhagalpur: पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं. इसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. पीएम के इस दौरे से बिहार को काफी उम्मीदें हैं.

By Paritosh Shahi | February 23, 2025 10:34 PM
an image

PM Modi in Bhagalpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आ रहे हैं. पीएम के आगमन और उनके स्वागत को लेकर भागलपुर के लोग पूरी तरह तैयार हैं. भागलपुर के चौक-चौराहों को सजाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने भागलपुर के दौरे के क्रम में बिहार को कई सौगात देंगे. उनके आगमन को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कृषि प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में बिहार के जीआई टैग वाली फसलों के साथ-साथ केंद्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्टॉल भी लगाए गए हैं. पीएम मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे. हवाई अड्डा में करीब 10 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनमें से पांच प्रवेश द्वार पर कृषि विभाग फसल आधारित तोरणद्वार बना रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर से किसानों के खाते में भेजेंगे पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर की धरती से देश के नौ करोड़, 80 लाख किसानों के खाते में किसान समृद्धि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा एनडीए घटक दल के केंद्रीय व राज्य सरकार के 18 मंत्री व सांसद उपस्थित रहेंगे. अन्य नेता मंच के नीचे रहेंगे. यह कार्यक्रम हवाई अड्डा मैदान में होगा. कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा परिसर व आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा काफी कड़ी है. एसपीजी, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री दोपहर 02.05 बजे भागलपुर पहुंचेंगे और 03.25 बजे प्रस्थान कर जायेंगे. इस बीच 2.15 से 03.15 बजे तक वे किसान सभा में शिरकत करेंगे. योजना की राशि पाने वाले 9 करोड़, 80 लाख किसानों में से 82 लाख बिहार के हैं. हवाई अड्डा में मंच, हेलीपैड, हैंगर का निर्माण, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल, सेफ हाउस, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है. छोटे-छोटे टेंट भी बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत में भागलपुर शहर जगमगा उठा है. वीर कुंवर सिंह चौराहा, तिलकामांझी चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

पीएम मोदी के दौरे को लेकर तिलकामांझी में तीन और जीरोमाइल में दो द्वार बन रहे हैं. ये तोरणद्वार भागलपुर सहित आसपास के जिलों में सर्वाधिक उत्पादित होने वाले फसलों का संकेत देते हुए बनाया जा रहा है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी के सभा स्थल पर डॉग स्क्वाड टीम की तैनाती कर दी गई है. 45 हजार किसानों और आमजनों के बैठने वाली जगह पर मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे 300 जवान

ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में पीएम के कार्यक्रम को लेकर बड़े और छोटे वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों को लगाया गया है. नवगछिया की ओर से गंगा पार से आने वाले वाहन महिला आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस से टर्न लेते हुए पॉलिटेक्निक, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास ठहरेंगे. कहलगांव से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीटी, माउंट असीसी में रुकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: सीट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का RJD को दो टूक, बोले- पार्टी जो सीटें चाहती हैं, वह मिलेंगी

जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त

पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे. यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा.

प्रधानमंत्री एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है. प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे. इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

फूंक सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा. इसे लेकर एनडीए के सभी घटक दल के नेता हर जिले का दौरा कर रहे हैं. हर मंच से एनडीए के घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा. एनडीए ने इस चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल पीएम मोदी सार्वजनिक तौर पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने और नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार की एंट्री, पप्पू यादव के बयान से बढ़ सकती है RJD की टेंशन

मुख्य बातें

  • जीरो माइल के पास जर्दालू व हवाई अड्डा के दो द्वार का नाम केला व मक्का और कतरनी धान व मखाना द्वार रखा गया
  • कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी. इसमें भागलपुर की पहचान कतरनी धान और सिल्क को मुख्य रूप से शामिल किया गया है.
  • किसानों के बीच से मंच तक जायेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
  • दो स्थायी गेट व सात अस्थायी गेट जिसे दीवार को तोड़ कर बनाया गया
  • कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी- बिहार पुलिस ने संभाल ली है.
  • चार हजार से अधिक पुलिस बल और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है
  • कई पार्किंग स्थल बनाये गये हैं
  • पीएम की सभा का किया जायेगा लाइव प्रसारण
  • भाजपा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष, सूबे के कई मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं
  • निकाली गयी बाइक व स्कूटी रैली
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version