श्रावणी मेला 2022: कांवरिया पथ पर PM मोदी के देवघर आगमन की चर्चा, दुकानदारों व कांवरियों में खास उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन की चर्चा कांवरिया पथ पर भी है. 12 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ की पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करेंगे. बिहार में दुकानदारों और कांवरियों में खास उत्साह की वजह जानें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 3:49 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) श्रावणी मेला (shravani mela 2022) शुरू होने के ठीक पहले 12 जुलाई को बाबानगरी देवघर आने वाले हैं. पीएम मोदी यहां बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसकी चर्चा सुल्तानगंज से शुरू होने वाले कांवरिया पथ पर भी है. श्रावणी मेला के लिए दुकान लगाने वाले दुकानदारों और पूर्णिमा व उससे पहले जल चढ़ाने निकले कांवरियों के अंदर पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर काफी अधिक उत्साह है.

सावन से पहले निकला कांवरियों का जत्था

श्रावणी मेला शुरू होने के ठीक कुछ दिनों पहले कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए कूच करने लगता है. पूर्णिमा को जल चढ़ाने के लिए मुख्यत: बंगाल, नेपाल और असम वगैरह से कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचते हैं. इस बार सुल्तानगंज से लेकर आगे कांवरिया पथ पर पीएम मोदी के देवघर आगमन की चर्चा काफी अधिक दिख रही है. कांवरिया इस श्रावणी मेला को बेहद खास बता रहे हैं.

पीएम मोदी के आगमन का मेले पर असर

सुल्तानगंज के दुकानदार कारोबार पर कोरोना के दो साल की मार के बाद इस बार श्रावणी मेले में दुकान लगाए हैं. उन्हें इस बार मेले में कारोबार की आस है. वहीं कोरोना ने फिर एकबार जब दस्तक दे दी है तो वो भय में जरुर हैं लेकिन उन्हें यह आशा है कि भोलेनाथ इसबार सबकुछ अच्छा ही रखेंगे. वहीं पीएम मोदी के द्वारा 12 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ के पूजन की बात करके दुकानदार कहते हैं कि इस बार मेले का रंग और अधिक दिखेगा व यह मेला पीएम मोदी के आगमन पर पूरे देश में एक अलग ही रंग पकड़ लेगा.

Also Read: Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज कांवरिया पथ पर दुकानें अभी पूरी तरह तैयार नहीं, जानें क्या है विलंब की वजह
श्रद्धालुओं के बीच भी पीएम मोदी के आगमन की चर्चा

कांवरिया पथ पर चलते श्रद्धालुओं के बीच भी पीएम मोदी के आगमन की चर्चा है. इन कांवरियों में कई ऐसे भी हैं जो उसी दिन पूजा करेंगे जिस दिन पीएम बाबाधाम मंदिर पहुंचेंगे. बता दें कि 12 जुलाई के दिन पीएम जिस समय मंदिर में प्रवेश करेंगे उसके चार घंटे पहले मंदिर परिसर खाली करा दिया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपीजी की टीम लगातार मंदिर परिसर का जायजा ले रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version