पीएम मोदी की सभा में पॉकेटमारों की चांदी, कड़े सुरक्षा इंतजाम के बाद भी कई लोगों की जेबें हुईं खाली

PM Modi Bihar Visit: भागलपुर में पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी है. यहां पहुंचे कुछ लोगों ने पॉकेटमारी की शिकायत की है. थाना प्रभारी ने गेट पर लगे सुरक्षकर्मियों को अलर्ट कर दिया है.

By Anand Shekhar | February 24, 2025 12:14 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक विशाल जनसभा करने वाले हैं. कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है. इस रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. लेकिन रैली स्थल पर इतनी बड़ी भीड़ देखकर पॉकेटमार भी सक्रिय हो गए हैं. जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेबें खाली कर दीं. कई लोगों ने अपने पैसे और मोबाइल चोरी होने की शिकायत की है.

जेबकतरों ने कई लोगों को बनाया निशाना

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली से आई एसपीजी टीम ने संभाला हुआ है. रैली स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के अलावा कोई भी अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद भी जेबकतरों ने लोगों को अपना निशाना बनाया. पीड़ितों के मुताबिक, जैसे ही लोग रैली में जाने के लिए लाइन में लगे, जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाया और हरकत में आ गए. कई लोगों के पैसे और मोबाइल चोरी हो गए.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने लॉन्च कीं 18 नई नीतियां, महाकाल की तस्वीर भेंट, MP में अदाणी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश

थाना प्रभारी ने सुरक्षाकर्मियों को किया अलर्ट

रैली स्थल में प्रवेश करने के लिए लाइन में खड़े कुछ लोगों ने एक थाना प्रभारी को पॉकेटमारी होने की सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत वॉकी के माध्यम से गेट नंबर 1 पर इस बात की सूचना दी और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया. सभा स्थल पर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधुनिक ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में जनसभा तो पूर्णिया में क्यों लैंड करेगा PM Modi का विमान? जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version