bhagalpur news. बिजली गुल व सर्वर डाउन रहने से परीक्षार्थियों का हंगामा, पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप

जगलाल हाईस्कूल कंपनीबाग परिसर स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र में रविवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.

By ATUL KUMAR | June 23, 2025 12:36 AM
an image

जगलाल हाईस्कूल कंपनीबाग परिसर स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र में रविवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. परीक्षा ऑनलाइन होनी थी, लेकिन बिजली की व्यवस्था नहीं होने व सर्वर डाउन रहने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी. छात्र-छात्राएं परीक्षा में कम समय दिये जाने पर हंगामा करने लगे. मामला बढ़ता देख परीक्षार्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. यह पूरा मामला दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान घटी. स्टोर सहायक, सुपरवाइजर व क्लर्क पद के लिए करीब 1200 छात्र-छात्राएं अलग-अलग जिला से परीक्षा देने पहुंचे थे. इसमें पटना, कटिहार, सहरसा, जमालपुर, मधेपुरा, भागलपुर, कहलगांव, बांका, मुंगेर सहित कई जिला से छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए आये थे. छात्रों ने कहा, आधे घंटे से ज्यादा देर तक गुल रही बिजली परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं ने बताया कि तीन पाली में परीक्षा होनी थी. पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था. दूसरी पाली की परीक्षा के लिए उनलोगों को सुबह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक सेंटर में प्रवेश दिया गया था. परीक्षा 12.30 से परीक्षा शुरू होनी थी. करीब सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए अपने-अपने सिस्टम पर बैठ गये थे, तभी बिजली चली गयी. आधे घंटे बाद बिजली आयी. सिस्टम दोपहर 1.30 बजे के करीब ऑन हुआ. परीक्षा का लगभग समय समाप्त हो चुका था. सिस्टम ऑन होते ही मैसेज आने लगा कि परीक्षा 12.30 बजे से शुरू हुई है. यह देख परीक्षार्थी भड़क गये. सूचना मिलने पर एसडीओ, सिटी डीएसपी दो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची सेंटर पर हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीओ विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित तातारपुर व विवि थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. लगातार सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी आंदोलित विद्यार्थियों को समझा रहे थे, लेकिन विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए सेंटर के अंदर घुस गये. परीक्षार्थियों का आरोप है कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें दो छात्राएं घायल हुई है. जबकि पुलिस अधिकारी का कहना था कि लाठीचार्ज की बात गलत है. लाठी चार्ज नहीं किया गया है. री-शेड्यूल परीक्षा की घोषणा के बाद सेंटर से हटे छात्र एसडीओ विकास कुमार ने छात्र-छात्राआं से कहा कि दूसरी पाली की परीक्षा री-शेड्यूल किया जायेगा. इसे लेकर संबंधित अधिकारी ने मुख्यालय को सूचना भेजी जा रही है. घोषणा होने के बाद छात्र-छात्राएं सेंटर से हटे. साथ ही कहा गया कि तीसरी पाली की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज निंदनीय : स्टूडेंट्स यूनियन बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सचिव प्रवीण कुमार यादव ने बयान जारी कर कहा कि परीक्षार्थियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज किया गया. इसमें दो छात्रा घायल हो गयी, जो काफी निंदनीय है. बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सचिव प्रवीण कुमार यादव ने बयान जारी कर कहा कि परीक्षार्थियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज किया गया. इसमें दो छात्रा घायल हो गयी, जो काफी निंदनीय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version