Bhagalpur news मकई व्यवसायी से 10 लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा

मक्का व्यवसायी से 10 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया.

By JITENDRA TOMAR | May 30, 2025 12:34 AM
feature

नवगछिया थाना क्षेत्र गुदरिया स्थान के पास मक्का व्यवसायी से 10 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित भागलपुर जिला मधुसुदनपुर थाना नयाटोला चौहद्दी का प्रमोद कुमार उर्फ परमानंद मंडल है. पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा व एक गोली बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 मई को एनएच-31 गुदरिया स्थान के समीप शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने मक्का व्यवसायी दो सगे भाइयों से 10 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित व्यवसायी आशुतोष आनंद और आनंद सिंह दोनों पटना जिला बेउर निवासी हैं. दोनों भाई नवगछिया के जीरोमाइल में किराये पर कमरा लेकर फरवरी से ही रह रहे हैं. किसानों को दोनों भाई रुपये देने जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने एसआईटी का गठन किया था, जिसमें नवगछिया थानाध्यक्ष व अन्य थाना के पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज का निरंतर अवलोकन, मानवीय व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ परमानंद मंडल को घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व गमछा के साथ गिरफ्तार किया. कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपित प्रमोद उर्फ परमानंद मंडल की निशानदेही पर घटना में लूटी गयी रकम में 35 हजार नकद व थैला अभियुक्त के घर से बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार रोड नं -14 जपतेली मोड़ के पास बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपित प्रमोद मंडल का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. नवगछिया थाना में लूट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें पुलिस ने आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. रंगरा थाना में लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में भी पुलिस ने आरोप पत्र समर्पित किया है. आरोपित के विरुद्ध कोतवाली थाना में लूट व शराब के मामले दर्ज है. सबौर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. 17 अप्रैल को हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version