Bhagalpur news गेमिंग के चक्कर में भागे बच्चे पुलिस को मिले

पीरपैंती के बाराहाट बाजार स्थित एक निजी स्कूल से शनिवार को लापता दोनों बच्चे पुलिस को सकुशल मिल गये.

By JITENDRA TOMAR | July 1, 2025 1:59 AM
an image

पीरपैंती के बाराहाट बाजार स्थित एक निजी स्कूल से शनिवार को लापता दोनों बच्चे पुलिस को सकुशल मिल गये. एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया की 28 जून को दो बच्चे स्कूल गार्ड को कॉपी लाने के बहाने स्कूल से निकल गये और वापस स्कूल नहीं आये. स्कूल प्रशासन ने बच्चों के परिजनों को सूचना दिये कि आपके बच्चे कॉपी लाने के बहाने स्कूल से निकले थे, जो वापस स्कूल नहीं आये है. बच्चे के परिजन पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धीरेन्द्र भारती ग्राम पंचरूखी व राजाराम पासवान ग्राम धुनिया चक ईशीपुर बाराहाट थाना आकर इस संबंध में थानाध्यक्ष को जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित कर थानाध्यक्ष इशीपुर बाराहाट ने थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ की. पूछताछ में बच्चे के स्कूल बैग से एक मैप बनाया पेज मिला, जिसके आधार पर बच्चों की बरामदगी हेतु एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम बच्चों की तलाश में जुट गयी. एसआई विकास कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने चंचल व आशिष दोनों बच्चों को मालदा टाउन जीआरपी से प्राप्त कर थाना लाये हैं. जिस तरीके से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की सभी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. बरामद बच्चों के संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बच्चों के परिजनों ने पूरी पुलिस टीम के साथ केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान को धन्यवाद कहा. पुलिस टीम में पुअनि चंदन कुमार, थानाध्यक्ष ईशीपुर बाराहाट, पुअनि विकास कुमार, ईशीपुर बाराहाट थाना, संजीव सिंह, विकास कुमार सशस्त्र बल ईशीपुर बाराहाट, गृहरक्षक संजय शामिल थे.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

पीरपैंती थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में ऋषिकेश मंडल(45) की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ. मृतक को छोटे-छोटे दो पुत्र और एक पुत्री है. परिजनों ने मृतक को सुबह रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पीरपैंती थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया. पुलिस प्रशासन ने प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. परिजनों ने पीरपैंती बाजार स्थित श्मशान घाट में उसका दाह संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने तार के नीचे होने का आरोप लगाया. जेई शुभम कुमार बताया कि पहले से प्रस्तावित रूट से बगीचा के बीचो-बीच तार गुजर रहा है. विभाग की ओर से जल्द ही कवर तार वहां लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version