Bhagalpur news महिला हत्याकांड में दोषियों को बचा रही पुलिस : मंगनी लाल

खरीक थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या से सियासी माहौल गरमा गया है.

By JITENDRA TOMAR | June 27, 2025 12:32 AM
an image

खरीक थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या से सियासी माहौल गरमा गया है. बुधवार को नवगछिया पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना को अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और दिल दहला देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि महिला की तेजाब डाल कर हत्या की गयी. रेप की आशंका है. मृतका के बेटे के अनुसार अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दी गयी. मृतका की टांग चीर दी गयी. पुलिस शुरुआत से ही मामले को दबाने की कोशिश की. हत्या के बाद भी पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा नहीं जोड़ा. मुख्य आरोपित गुड्डू सिंह सनगही का नाम भी एफआईआर में दर्ज नहीं किया. इससे साफ है कि पुलिस अपराधियों को बचाने में जुटी है. राजद ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए एक विशेष कमेटी बनायी है, जो पूरे मामले की तह तक जाएगी और पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का प्रयास करेंगी. हमारी पार्टी के वकील पीड़ित परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता देंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या में शासक दल के लोगों की संलिप्तता है और पुलिस प्रशासन उन्हीं की सहायता कर रहा है. उनकी पार्टी के पास 2017 से अब तक ऐसे 15 मामले हैं, जिन्हें दबा दिया गया. मृतका के शव को पुलिस ने परिजनों को नहीं सौंपा और कहा कि फॉरेंसिक जांच के लिए ताबूत में रखने की जरूरत है. यह सबूत मिटाने और समय नष्ट करने की कोशिश है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version