Bhagalpur news पूर्णिया साइबर थाना की पुलिस ने इजहार के घर की कुर्की जब्ती

पूर्णिया साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एसएससी परीक्षा के सॉल्वर गैंग से जुड़े मो इजहार के रंगरा थाना के सधुआ गांव स्थित घर में कुर्की जब्ती की.

By JITENDRA TOMAR | April 2, 2025 1:24 AM
an image

पूर्णिया साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एसएससी परीक्षा के सॉल्वर गैंग से जुड़े मो इजहार के रंगरा थाना के सधुआ गांव स्थित घर में कुर्की जब्ती की. इसको लेकर पूर्णिया साइबर थाना व पूर्णिया जिला बल से काफी संख्या में पुलिसकर्मी सधुआ गांव पहुंचे थे. स्थानीय रंगरा थाना की पुलिस के सहयोग से इजहार के घर कुर्की जब्ती की. पुलिस टीम इजहार के घर की चौखट, किवाड़, दरवाजा व अन्य सामान जब्त कर ले गयी. उल्लेखनीय है कि पूर्णिया स्थित आरएल कॉलेज के प्रो सुरेश कुमार के बयान पर पूर्णिया साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में बताया गया कि प्रो कुमार ने कहा था कि भारत सरकार की ओर से संचालित कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) प्रयागराज की ओर से आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ ऑनलाइन भर्ती परीक्षा-2024 में उन्हें पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया था. परीक्षा चार, पांच, 11, 12, 13 व 14 नवंबर, 2024 को तीन-तीन पालियों में आयोजित थी. परीक्षा के दौरान प्रो कुमार को कुछ परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर शंका हुई. उन्होंने परीक्षा केंद्र के आगे से गुजर रही डायल 112 की गाड़ी पर बैठे पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ फर्जी छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के बाद बायोमेट्रिक मिलान किया गया, तो उसमें 12 छात्र फर्जी पाये गये. जांच में फर्जी एडमिट कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज मिले. पूर्णिया स्थित साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अनुसंधान में पकड़े गये परीक्षार्थियों व पूर्णिया डिजिटल के कर्मियों से गहन पूछताछ हुई. इसमें लैब के मालिक विवेक कुमार, रौशन कुमार, राहुल राज एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज में कार्यरत इजहार आलम, जो परीक्षा सेंटर के फ्लाईंग ऑब्जर्वर थे, की सांठगांठ से फर्जीवाड़ा की बात सामने आयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version