विनय गुप्ता हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारी को एसपी नवगछिया ने सम्मानित किया. नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में व्यवसायी विपिन गुप्ता को अज्ञात नकाबपोश अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस चर्चित कांड का खुलासा व अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम ने खुलासा कर घटना के महज चार दिनों में कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, इश्तेखार अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, इंसपेक्टर पवन कुमार, रवि शंकर सिंह, थानाध्यक्ष नवगछिया थाना सहित 16 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें