bhagalpur news. बरारी थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ी घटनाओं को लेकर पुलिस सख्त
बरारी थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटना को देख कर पुलिस सख्त हुई है
By NISHI RANJAN THAKUR | July 18, 2025 9:30 PM
बरारी थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटना को देख कर पुलिस सख्त हुई है. चोरी का माल रखने वाले ऐसे लोगों की पुलिस को तलाश है, जिनकी निशानदेही पर नेटवर्क का पता लगाया जाये. हालांकि बीते दिन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. नवगछिया के तेतरी गांव चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उक्त युवक के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया था. बरारी पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. लगातार चोरी को देखते हुए क्षेत्र के सभी इलाकों में गश्ती बढ़ायी गयी है. कुछ मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है. फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.
दुकानदार व नशेड़ियों के बीच विवाद के बाद हाथापाई
इशाकचक थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में शुक्रवार को एक दुकानदार और नशेड़ियों के बीच विवाद हो गया. दुकानदार कर आरोप है कि उनके दुकान पर आये दो नशेड़ियों ने माजा का बोतल गायब कर दिया. पूछे जाने उन्होंने विवाद शुरू कर दिया. उक्त दुकानदार का कहना है वे लोग पैसा दे रहे हैं, यह बात कहकर चकमा देने की कोशिश कर रहे थे. दुकानदार ने एक को पकड़ लिया, तभी दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी बीच मोहल्ले के लोग जमा हो गये. दुकानदार और चोर के बीच हाथापाई भी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक इसी मोहल्ले के रहनेवाले हैं. कहा जाता है कि दोनों कोरेक्स पीकर नशे की हालत में थे. हालांकि कुछ प्रबुद्ध लोगों ने मिल कर झगड़े को शांत कराया. उन्हें वापस भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .