भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति विवाद में राजनीति गरमायी, आमने-सामने हुए जदयू के विधायक और सांसद

छात्र जदयू द्वारा टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति के विरोध मामले में अब भागलपुर सांसद अजय मंडल भी कूद पड़े हैं. सांसद ने गुरुवार को कहा कि छात्र जदयू की मांग सही है, तो दूसरी ओर विधायक गोपाल मंडल ने पलटवार करते हुए एक बार फिर छात्र नेताओं को गलत और कुलपति को सही ठहराया. सांसद ने कहा कि प्रभारी कुलपति जांच के दायरे में हैं. ऐसे में जांच का विषय है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि प्रभारी कुलपति सही हैं या फिर छात्र जदयू. जांच के बाद सरकार निर्णय करेगी कि किस पर क्या कार्रवाई होगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 25, 2020 6:57 AM
feature

छात्र जदयू द्वारा टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति के विरोध मामले में अब भागलपुर सांसद अजय मंडल भी कूद पड़े हैं. सांसद ने गुरुवार को कहा कि छात्र जदयू की मांग सही है, तो दूसरी ओर विधायक गोपाल मंडल ने पलटवार करते हुए एक बार फिर छात्र नेताओं को गलत और कुलपति को सही ठहराया. सांसद ने कहा कि प्रभारी कुलपति जांच के दायरे में हैं. ऐसे में जांच का विषय है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि प्रभारी कुलपति सही हैं या फिर छात्र जदयू. जांच के बाद सरकार निर्णय करेगी कि किस पर क्या कार्रवाई होगी.

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिद्धांत है न्याय के साथ विकास करना हैं. इसलिए छात्रों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे. छात्र गलत होंगे, तो उसे भी देखा जायेगा. उन्होंने छात्रों से जांच रिपोर्ट आने तक विवि कैंपस में शांति बनाये रखने की अपील की है. सांसद ने विवि की शिक्षा पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रभारी कुलपति व शिक्षकों ने छात्रों को कैसी शिक्षा दी है कि बार-बार आंदोलन कर रहे हैं.

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि धरना-प्रदर्शन करने वाले छात्र नेता जदयू के नहीं हैं. वीसी जदयू के हैं. प्रभारी कुलपति पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लग रहा है, इसके लिए छात्र संगठन सरकार व राजभवन में आवेदन दें. छात्र जदयू किसी को दोषी ठहराने वाला कौन होता है. ऐसे छात्र नेता को वह जदयू का नेता नहीं मानते हैं. अभी वह पटना में हैं. छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव से छात्र नेता सोमू राज के बारे में पूरी जानकारी लेंगे. पता करेंगे कि सोमू राज छात्र जदयू का नेता है या नहीं. एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि सांसद क्या बोले या नहीं बोले, इस संबंध में वह कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने सांसद को अपने छोटे भाई का दरजा दिया.

Also Read: Kala Utsav 2020: देश स्तरीय कला प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे गुदड़ी के लाल, झोपड़ियों में चमका हुनर व कला का सितारा

बता दें कि दो दिन पूर्व जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने पीजी हिंदी विभाग के हेड प्रो योगेंद्र को फोन किया था. उन्होंने उनसे विवि में हो रहे आंदोलन को बंद कराने की बात कही थी. विधायक ने कहा था कि प्रभारी कुलपति डॉ संजय कुमार चौधरी को उन्होंने लाया है, इसलिए छात्र जदयू के कार्यकर्ता आंदोलन नहीं करें. इसके बाद छात्र जदयू के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी के कहने पर आंदोलन नहीं रुकने वाला है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version