Bhagalpur news पंचायत उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना, मतदान आज

कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर, लगमा और घोघा पंचायत में होनेवाले उपचुनाव में कुल 28 मतदन केंद्रों पर बुधवार को मतदान होना है.

By JITENDRA TOMAR | July 9, 2025 12:18 AM
an image

कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर, लगमा और घोघा पंचायत में होनेवाले उपचुनाव में कुल 28 मतदन केंद्रों पर बुधवार को मतदान होना है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन की देखरेख में सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गयी. प्रखंड कार्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदान अधिकारी, मतदान कर्मियों, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों ने सभी बूथों पर ईवीएम मशीन पहुंचा दिया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंचायतीराज पदाधिकारी अमित राज ने बताया कि नौ जुलाई को सुबह सात से पांच बजे शाम तक मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर टेबुल, कुर्सी, पानी, शौचालय, बिजली की व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है व पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. 11 जुलाई को मतगणना प्रखंड कार्यालय परिसर में होगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

पंचायत उप चुनाव की तैयारी पूरी मतदान आज

सन्हौला प्रखंड में उप चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. मतदान आज होगा. मंगलवार को सभी बूथों पर मतदान कर्मी को मतदान सामग्री के साथ बूथ तक पहुंचाने का कार्य चलता रहा. तेलोंधा पंचायत में कुल 16 बूथ में 15 बूथ तेलोंधा पंचायत में ओर एक बूथ सन्हौला पंचायत के वार्ड पांच में बनाया गया है. तेलोंधा पंचायत में कुल 8570 मतदाता में 4176 महिला और 4570 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुखिया, सरपंच, पंच. ओर वार्ड सदस्य पद पर चयन होना है. तेलोंधा पंचायत में मुखिया पद पर पांच उम्मीदवार, सरपंच के लिए पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है. तेलोंधा वार्ड तीन में पंच पद पर दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. सन्हौला पंचायत के वार्ड पांच में दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. अमडंडा में निर्वीरोध निर्वाचन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version