राज्य सरकार ने 46 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए 80 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. इस राशि से वर्कशॉप व प्रयोगशाला के लिए मशीनें, उपकरण, फर्नीचर व कंप्यूटर आदि की खरीद की जायेगी. इसमें भागलपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक को एक करोड़ 70 लाख रुपये देने की स्वीकृति दी गयी है. इसे 15 करोड़ रुपये की आवश्यकता थी. इस हिसाब से भागलपुर पॉलिटेक्निक को बहुत कम राशि मिली है. इस संबंध में राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ केके पाठक ने बताया कि 15 करोड़ की डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजी गयी थी, लेकिन राशि कम मिली है. इससे जितनी सामग्री खरीद हो सकेगी, खरीद करेंगे. बाकी सामग्री के लिए विभाग से फिर मांग की जायेगी. जरूरत सभी ब्रांच कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में सामग्री खरीदने की है. सबसे अधिक आवश्यकता इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल को है. संस्थान में सभी ब्रांच में स्मार्ट क्लासरूम है. इसमें भी कुछ सामग्री की जरूरत है. फिलहाल जो राशि मिली है, उससे लैब के सामान ही खरीदने पर फोकस रहेगा. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को मिले 2.55 करोड़
संबंधित खबर
और खबरें