वरीय संवाददाता, भागलपुरबारिश की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में एक से चार घंटे तक बिजली गुल रही. बारिश के तेज होते ही करीब छह बजे बिजली गुल हो गयी. कुछ जगहों पर बारिश बंद होने के एक घंटे के भीतर आ गयी, लेकिन आधा दर्जन फीडरों की बिजली रात 10 बजे तक ठप रही. खलीफाबाग, विक्रमशिला, मिरजानहाट, नयाबाजार, बरारी, भोलानाथ व अन्य फीडरों की बिजली ठप रही.
सिविल सर्जन उपकेंद्र का दो फीडर भीखनपुर और घंटा घर की 11 हजार वोल्ट लाइन में फॉल्ट आ गया और आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश की वजह से फॉल्ट ढुंढने में देरी हुई. कचहरी चौक से लेकर मुंदीचक इलाके की मुख्य सड़क से लेकर गलियां अंधेरे में डूबी रही. बमुश्किल फॉल्ट मिला तो रात के 10 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी.