शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल, लोग गर्मी से बेहाल

शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल

By ATUL KUMAR | May 28, 2025 1:04 AM
feature

भागलपुर. भागलपुर शहर के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पटल बाबू फीडर में गोरहट्टा चौक से लेकर पंसल्ला चौक तक एलटी तार रिकंडक्टरिंग के काम के चलते सुबह करीब 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रही. इससे हुसैनपुर, मौलानाचक, मियां साहब का मैदान, नवाब बाग कॉलोनी, गनीचक और अलीनगर सहित कई क्षेत्रों में लगभग छह घंटे तक बिजली गुल रही. रिकंडक्टरिंग कार्य के चलते कटौती विक्रमशिला फीडर के मिरजानहाट चौक से बारसलीगंज ठाकुरबारी तक भी रिकंडक्टरिंग का कार्य किया गया, जिसके कारण लगभग छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने इस कटौती की पूर्व सूचना दे दी थी. लोगों का कहना है कि घंटों बिजली कटौती करके काम नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. तिलकामांझी क्षेत्र में भी लोग बिजली संकट से परेशान रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version