Bhagalpur news बकरीद की नमाज अदा कर मांगी दुआ, शांतिपूर्ण पर्व संपन्न

ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शनिवार को नमाज अदा कर दुआ मांगी गयी.

By JITENDRA TOMAR | June 8, 2025 2:11 AM
feature

सुलतानगंज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शनिवार को नमाज अदा कर दुआ मांगी गयी. सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य मो अफरोज आलम ने बताया कि सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. बकरीद दो पैगंबरों की याद में मनाया जाता है. बकरे की जमकर खरीदारी कर कुर्बानी दी गयी. तीन दिन तक कुर्बानी देने की बात कही गयी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ भ्रमणशील रहे.

कहलगांव के ग्रामीण व शहरी ईलाको में मनाया गया बकरीद पर्व

कहलगांव शहरी व ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नाम अदा की गयी. सुबह से ही क्षेत्र के सभी मस्जिदों व ईदगाहों में लोग साफ सुथरे परिधान में जुटने लगे. सुबह सात बजे से ही कुछ इलाकों में बकरीद की नमाज अदा की जाने लगी. कहलगांव के ईदगाह में आठ बजे इमाम ने बकरीद की नमाज अदा की गयी. खुदा से अपने मुल्क की सलामति की दुआ मांगी. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद दिखे. हर मस्जिद व ईदगाह में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी. प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. कही से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

बकरीद का पर्व उल्लास के साथ समपन्न

ढोलबज्जा कदवा में बकरीद शांतिपूर्ण सम्पन्न

कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत व कदवा पंचायत के विभिन्न जगहों पर आज बकरीद को लेकर दंडाधिकारी को प्रति नियुक्त किया गया था. कदवा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मेरे यहां बेलसंडी में बकरीद को लेकर मुसलमान भाइयों ने भव्य कार्यक्रम किया था. कदवा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बकरीद को लेकर थाना की ओर से फ्लैग मार्च निकला गया. शांति वातावरण में बकरीद पर्व मनाया गया. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे यहां दो-चार घर मुसलमान है. बकरीद को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. मुसलमान भाइयों में बकरीद को लेकर उत्साह देखने को मिला.

पीरपैंती सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद मनाया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version