Bhagalpur news अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा

अंचल के शिल्प प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | June 25, 2025 12:54 AM
an image

नारायणपुर प्रखंड सह अंचल के शिल्प प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ विशाल अग्रवाल ने की. बैठक में शहजादपुर के मुखिया कैलाश भारती ने जीआर सूची में वैध सूचीबद्ध कई लोगों को पिछले साल राहत राशि नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. वार्ड सदस्य रमन कुमार ने वार्ड पांच में काली स्थान के पास जल जमाव से मुक्ति दिलाने का मांग की. जयपुर चूहर पश्चिम के मुखिया नीतिश कुमार ने बाढ़ क्षतिपूर्ति सूची में जुड़े लोगों को मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक बैंक खाता से जुड़ाव संबंधी परेशानी को लेकर चर्चा की. त्रुटिपूर्ण जीआर सूची में सुधार और डिलीट हुए नये आवेदकों से आवेदन करने को कहा गया है. वार्ड सदस्य नित्यानंद यादव व रवींद्र मंडल ने ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की. बैठक में तटबंध की सुरक्षा, मानव सुरक्षा व बचाव दल, पशुधन के लिए चिकित्सा व राहत, दवाई की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं व नवजातों की सूची, बाढ़ आश्रय स्थल व सामुदायिक रसोई के लिए उच्च व सुरक्षित स्थान वाले विद्यालयों की सूची, स्वच्छ पेयजल, चापाकल व शौचालय की उपलब्धता व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर उचित उपाय समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ खुशबू कुमारी, सीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रूस्तम कुमार रौशन, एएसओ प्रमोद कुमार, प्रीतम मिश्रा, सिंधु शर्मा, संजीव कुमार, नीतिश कुमार, भोला मंडल, अनिल पटेल व सभी राजस्व कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version