bhagalpur news. गली-मोहल्लों के नालों में उग आयी है झाड़ियां, मानसून पूर्व की सफाई व्यवस्था ध्वस्त

नगर निगम की ओर से मानसून पूर्व तैयारी बहुत धीमी दिख रही है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 11, 2025 10:50 PM
an image

एक ओर जहां मानसून की आहट के साथ आमलोगों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर ली, वहीं दूसरी ओर से नगर निगम की ओर से मानसून पूर्व तैयारी बहुत धीमी दिख रही है. वरीय पदाधिकारियों को खुश करने के लिए मुख्य शहर के बड़े व छोटे नाले-नालियों की सफाई की जा रही है, लेकिन अन्य वार्डों को खासकर दक्षिणी क्षेत्र व पश्चिमी क्षेत्र को नजरअंदाज किया जा रहा है. दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 50, 51 की सबसे दयनीय स्थिति दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड 50 व 51 की सबसे दयनीय स्थिति है. बड़े नालों की सफाई 40 साल से नहीं हुई है. इस कारण लाेगों के घरों का पानी घर में रह जाता है. नाला में बड़ी-बड़ी झाड़ी उग आयी है. सामाजिक कार्यकर्ता शशि मोदी ने बताया कि रामनगर से लेकर महमदाबाद, वारसलीगंज तक रेलवे लाइन के किनारे बड़े नालाें की सफाई वर्षों से नहीं हुई है. नालों की सफाई नहीं कराने से इसमें जहरीले जीव-जंतु रहते हैं. बरसात में बच्चों के गिरने का डर बना रहता है. सड़क व नाला बराबर हो जाता है. वहीं दक्षिणी क्षेत्र के सिकंदरपुर समीप जोनल कार्यालय के सामने नाला की भी सफाई नहीं करायी गयी है. मिरजानहाट शीतला स्थान चौक पर नाला जाम है. वीआइपी मोहल्ले में सड़क व फुटपाथ पर उग आये हैं घास भागलपुर के वरीय पदाधिकारियों के कार्यालय वाला मोहल्ला आदमपुर, कचहरी चौक, महात्मा गांधी पथ के फुटपाथ पर घास उग आये हैं. लोगों को अभी घास में सांप व अन्य छोटे जहरीले जीवों का डर रहता है. पश्चिमी क्षेत्र के टीएनबी कॉलेज, विश्वविद्यालय मार्ग, साहेबगंज, नरगा, चंपानगर, नाथनगर मार्ग में जगह-जगह झाड़ी उग आयी है. लताओं से ढंक गये हैं बिजली तार व पोल शहर के बड़ी पोस्टऑफिस समीप बिजली ऑफिस में पोल व तारों पर लताओं की घेराबंदी हो गयी है. घंटाघर से लेकर कचहरी चौक की ओर मार्ग में तारों पर लताओं ने अलग-अलग आकार ले लिया. कचहरी चौक समीप बिजली ऑफिस के पोल, टावर आदि पर भी लताओं ने घेराबंदी की है. इसके लिए न बिजली ऑफिस की ओर से कोई व्यवस्था की गयी है और न ही नगर निगम की ओर से. बॉक्स मैटर सफाइकर्मियों ने मना ली छुट्टी नगर निगम की ओर से सरकारी छुट्टी पर सफाई कार्य को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. इससे जोन टू के तातारपुर से लेकर तिलकामांझी तक पहले पहर सफाई नहीं की गयी. मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्ले में कचरे का ढेर लग गया. ऐसे में सफाइकर्मियों ने भी छुट्टी मना ली. कई स्थानों पर स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा के प्रयास से सफाई हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version