Bhagalpur News: वार्डों में पार्षद कक्ष निर्माण की तैयारी शुरू, अमीन को सौंपी 22 जगहों के लिए जमीन मापी की जिम्मेदारी

- अमीन की रिपोर्ट पर निगम के योजना शाखा तैयार करेंगे एस्टिमेट, एजेंसी चयनित होने के साथ शुरू होगा काम

By SANJIV KUMAR | July 27, 2025 1:44 AM
an image

– अमीन की रिपोर्ट पर निगम के योजना शाखा तैयार करेंगे एस्टिमेट, एजेंसी चयनित होने के साथ शुरू होगा काम- 29 वार्डों में कुछ पार्षद कक्ष बने, अधिकांश में जमीन नहीं मिली

वरीय संवाददाता, भागलपुर

वहीं, शेष 29 वार्डों की स्थिति को लेकर नगर निगम का कहना है कि इनमें से कुछ वार्डों में पहले से ही पार्षद कक्ष बने हुए हैं, जबकि अधिकांश वार्डों में जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है. ऐसे वार्डों में जैसे ही जमीन चिह्नित होगी, अमीन द्वारा मापी की जायेगी और उसी आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. दरअसल, कुछ दिन पहले निगम में स्थायी समिति की बैठक हुई थी, जिसमें नगर सरकार और उनकी कैबिनेट ने पार्षद कक्ष का मुद्द उठाया था. साथ ही फैसला लिया था कि इसको जितनी जल्दी हो बनवाया जाये.

मॉडर्न बनेगा पार्षद कक्ष

हरेक वार्ड में पार्षद कक्ष मॉडर्न बनेगा. इसमें कमरा के साथ बड़ा हॉल भी रहेगा. वहीं, पानी, शौचालय और बिजली जैसी मुलभूत सुविधाएं रहेंगी.

99 हजार रुपये तक के नागरिक सुविधा कार्यों के लिए आने लगे आवेदन

पार्षद कक्ष वार्डों में बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. अभी 22 वार्डों के लिए जमीन मिली है और उसकी मापी अमीन से करायी जा रही है. रिपोर्ट आने के साथ एस्टिमेट तैयार किया जायेगा. बांकी के वार्डों में से कुछ में बन गया है और जहां नहीं बना है, वहां जमीन नहीं मिली है. जमीन मिलते ही वहां भी पार्षद कक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.- आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version