bhagalpur news. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी, महायोग आज

सिल्क सिटी में शनिवार को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 21, 2025 12:20 AM
an image

सिल्क सिटी में शनिवार को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी. शुक्रवार को अधिकतर स्थानों पर आखिरी रिहर्सल हुआ. योग प्रदर्शन, योगाभ्यास, कहीं योग को लेकर जागरूकता रैली, तो कहीं योग की महत्ता पर कार्यक्रम होगा. कई मैदानों व सभागार में जुटेंगे लोग सैंडिस कंपाउंड मैदान, जयप्रकाश उद्यान योग स्थल, लाजपत पार्क मैदान समेत अलग-अलग मैदान व खुले स्थानों पर शनिवार की सुबह योग दिवस मनाया जायेगा. सैंडिस कंपाउंड मैदान में वशिष्ठ योग फाउंडेशन की ओर से योग शिविर लगाया जायेगा. प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में योग गुरु धीरज उपस्थित रहेंगे. योगी राजीव मिश्रा ने तन, मन और आत्मिक शांति के इस सनातन वशिष्ठ योग जागृति अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. भागलपुर सेवा भारती की ओर से 21 जून को सुबह 6:15 से 7:30 बजे तक लाजपत पार्क मैदान में योगाभ्यास कार्यक्रम होगा. भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा की ओर से अध्यक्ष डॉ रतन संथालिया के नेतृत्व में नौलखा कोठी समीप होटल सभागार में सुबह 7 बजकर 15 मिनट से योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें योग प्रशिक्षक कार्तिक गुप्ता और डाॅ अन्नू गुप्ता लोगों को योग के प्रति जागरूक करेंगे. जयप्रकाश उद्यान में योग की महत्ता पर कार्यक्रम भागलपुर जिला योग समिति के पदाधिकारी ने बताया कि योग स्थल जयप्रकाश उद्यान में सुबह योग शिविर लगेगा. इस दौरान योग की महत्ता पर कार्यक्रम होगा. दुर्गाबाड़ी में सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक योग शिविर होगा. इसे लेकर पतंजलि योग पीठ की ओर से निरुपम कांति पाल द्वारा शिविर लगाया जा रहा है. योग गुरु गीता अंयगर भी आ चुकी हैं भागलपुर सुप्रसिद्ध योग गुरु पद्म विभूषण बीकेएस अयंगर की पुत्री गीता अंयगर भागलपुर आ चुकी हैं. इसके पहले भी भागलपुर की प्रसिद्ध समाजसेविका व साहित्य प्रेमी विधायक सत्येंद्र नारायण की पत्नी सुधावती अग्रवाल के बुलावे पर वह भागलपुर आयी थीं. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आलोक अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता दिवंगत पत्रकार-समाजसेवी मुकुटधारी अग्रवाल की आत्मकथा इन्द्रधनुष जैसी जिंदगी में इन बातों का वर्णन मिलता है कि जब सुधावती अपने पिता और बम्बई के तत्कालीन राज्यपाल श्रीप्रकाश के साथ पुणे गयीं थीं, तब उन्होंने विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बीकेएस अयंगर से मिलकर योग प्रशिक्षण के लिए योग विशेषज्ञ को भागलपुर भेजने का आग्रह किया था. उनके अनुरोध पर पिता अयंगर ने अपनी बड़ी बेटी गीता को वर्ष 1959-60 में भागलपुर भेजा था. वे यहां दो महीने रहीं थीं. उन्होंने सुधावती हित उनके परिवार के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों को विभिन्न योग क्रियाओं की ट्रेनिंग दी थीं. मुकुटधारी अग्रवाल को भी उनसे मिलने का अवसर मिला था. गीता अंयगर ने महिलाओं को योग प्रशिक्षण देने को लेकर विशेष कार्य किया था. इस विषय पर एक पुस्तक भी लिखी थी. ————— भागलपुर के शंकर कुमार कर्ण ने योग ओलंपिक प्रतियोगिता का किया प्रतिनिधित्व और पाया गोल्ड मेडल भागलपुर के शंकर कुमार कर्ण ने योग ओलंपिक प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक हासिल कर योग के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बनाया. शंकर फिलहाल दिल्ली के द्वारका में हर आयु वर्ग के लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं. साथ ही विद्यालयों में योग कार्यशाला का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को योग और व्यावहारिक शिक्षा देने की अपनी मुहिम में भी प्रयत्नशील हैं. योग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता 2022 में अपने शिष्यों के साथ हिस्सा ले चुके हैं. पिछले आठ सालों से लगातार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर शंकर कुमार कर्ण देश की राजधानी दिल्ली में बिहार और भागलपुर का परचम लहरा रहे हैं. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में उनकी तीन शिष्या पूजा भाकुनी, गीता रानी, निशा बंसल ने भी हिस्सा लिया था. शंकर कुमार कर्ण को दिल्ली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 2022 में बेस्ट कोच का भी अवार्ड मिला. शंकर तब कक्षा पांच में थे, जब वह योगिराज हरिदेव प्रसाद ठाकुर के भागलपुर स्थित मारवाड़ी व्यायामशाला में मौजूद खेल कूद की सामग्रियों और झूलों से आकर्षित होकर वहां जाने लगे. मारवाड़ी व्यायामशाला की ओर से शंकर के लिए प्रशिक्षण मुफ्त कर दिया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version