मुहर्रम को लेकर निगम प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आये. मंगलवार को मेयर व डिप्टी मेयर के साथ नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर सफाई कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया गया. हालांकि, इस दौरान कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ देखकर हैरान हुए. मेयर ने ताजिया जुलूस के मार्गों पर उत्कृष्ट सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने नालियों की सफाई, कचरा निष्पादन और कीटाणुनाशक छिड़काव को प्राथमिकता देने को कहा. इसके साथ ही पर्याप्त पेयजल आपूर्ति और खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने की व्यवस्था करने को भी कहा गया. नगर आयुक्त ने पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने पर बल दिया. संयुक्त टीम कोतवाली चौक के आसपास के क्षेत्र का अवलोकन गंदगी देख नाराजगी जतायी और एजेंसी को बेहतर सफाई करने का निर्देश दिया गया. सराय किला घाट मैदान पहुंचने पर वहां मेला के संबंध में कमेटी के सचिव द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया. नगर आयुक्त द्वारा पहुंच पथ की मरम्मत कार्य व समय से रोशनी, सफाई व पेयजल की व्यवस्था समय से कराने का निर्देश संबंधित शाखा प्रभारियों को दिया गया. मुस्लिम हाई स्कूल के पास समपार होकर शाहजंगी जाने वाले रास्ते में गड्ढा देख संबंधित कर्मचारी को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, कुछ इलाकों में विशेष चौकसी और शांति समिति के साथ संवाद बनाये रखने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान मेयर ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और आश्वस्त किया कि सभी जरूरी व्यवस्था समय पर पूरी कर ली जायेगी. यह संयुक्त निरीक्षण वार्ड 17, 15, 14 समेत उन क्षेत्रों में हुआ जहां मुहर्रम के दौरान विशेष गतिविधियां होती है. इस दौरान उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, लोक स्वच्छता पदाधिकारी शशिभूषण सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी, सफाई जोनल प्रभारी व एजेंसी के प्रतिनिधि थे.
संबंधित खबर
और खबरें