Bhagalpur news श्रावणी मेला : प्रशासनिक चुस्ती से धीरे-धीरे गति ले रही मेले की तैयारी
श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होगा. प्रशासनिक चुस्ती से धीरे धीरे तैयारी की गति बढ़ रही हैं.
By JITENDRA TOMAR | June 19, 2025 1:43 AM
श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होगा. प्रशासनिक चुस्ती से धीरे धीरे तैयारी की गति बढ़ रही हैं. हर विभाग कार्य में तेजी ला दिया है. स्थानीय दुकानदारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दुकानदार दुकान लगाने में जुट गये हैं. बुधवार को कई कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. बारिश होने से कई कार्य प्रभावित हो रहे है. मानसून की बारिश शुरू होने से शहर की सड़क में जल जमाव होने लगा है. मेला उद्घाटन में 22 दिन शेष है. डीएम ने हर विभाग को समय पूर्व काम पूरा करने का निर्देश दिया है.
सरकारी व्यवस्था जिस तरह होनी चाहिए, वैसी नहीं
जर्जर सड़क, जल जमाव से परेशानी
श्रावणी मेला में देश-विदेश के कांवरिया बाईपास होकर स्टेशन रोड होते देवघर जाते हैं. इस सड़क की हालत दयनीय है. बायपास रोड में कई गड्ढे हैं, जिसमें जल जमाव है. स्टेशन रोड की हालत ऐसी है कि आम लोगों को पैदल चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ध्वजागली सड़क धंसी है व गड्ढे हैं. मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं होने से बचे समय में काम पूरा करना चुनौती है. कांवरियों बाबा भरोसे बाबा धाम रवाना होंगे.
एनएच-133 बाराहाट बाजार की अतिक्रमित जमीन की जांच करने पहुंचे अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .