bhagalpur सहित 10 शहरों को जाम से निजात दिलाने की तैयारी, स्थायी समाधान की कवायद

भागलपुर को जाम से निजात दिलाने की तैयारी.

By KALI KINKER MISHRA | July 25, 2025 10:05 PM
an image

-बीएसआरडीसीएल कंसल्टेंट एजेंसी के माध्यम से कारण व समाधान के लिए करायेगा सर्वेब्रजेश, भागलपुरभागलपुर शहर को रोजाना लगने वाला जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) भागलपुर सिटी समेत राज्य के 10 शहरों में ट्रैफिक सर्वे करेगा और इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सर्वे में यह पता लगाया जायेगा कि ट्रैफिक जाम की असली वजह क्या है और उसे कैसे दूर किया जाये. इसका जिम्मा कंसल्टेंट एजेंसी को सौंपा जायेगा, जो 18 महीने के अंदर विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट देगी. यानी, कंसल्टिंग सर्विसेज सेवाएं एक कंसल्टेंट फर्म द्वारा कार्यान्वित की जायेगी. रिपोर्ट में यह देखा जायेगा कि भागलपुर में किन इलाकों में सड़कों की चौड़ाई कम है, कहां जंक्शन सुधार की जरूरत है, किन रूटों पर बायपास या फ्लाइओवर बनाया जा सकता है. साथ ही गाड़ी पार्किंग, पैदल यात्रियों की सुविधा, ऑटो-रिक्शा स्टैंड, बस डिपो और हरित व सुरक्षित आवागमन को लेकर भी सुझाव मांगा गया है. कुल मिलाकर इसे शहरी यातायात को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

सर्वे में भागलपुर के इन इलाकों को प्राथमिकता

2.50 मिलियन डॉलर का बजट, अगले माह चयनित होगी एजेंसी

चयनित कंसल्टेंट एजेंसी के लिए जमीनी रिपोर्ट तैयार करना अनिवार्य

अध्ययन में इन बातों पर दिया जायेगा ध्यान

सड़क की क्षमता और चौड़ाई

प्रमुख चौराहों का सुधारबायपास की जरूरत

मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटीई-व्हीकल को अपनाने की संभावनाएं

इन जिलों में भी सर्वे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version