-बीएसआरडीसीएल कंसल्टेंट एजेंसी के माध्यम से कारण व समाधान के लिए करायेगा सर्वेब्रजेश, भागलपुरभागलपुर शहर को रोजाना लगने वाला जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) भागलपुर सिटी समेत राज्य के 10 शहरों में ट्रैफिक सर्वे करेगा और इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सर्वे में यह पता लगाया जायेगा कि ट्रैफिक जाम की असली वजह क्या है और उसे कैसे दूर किया जाये. इसका जिम्मा कंसल्टेंट एजेंसी को सौंपा जायेगा, जो 18 महीने के अंदर विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट देगी. यानी, कंसल्टिंग सर्विसेज सेवाएं एक कंसल्टेंट फर्म द्वारा कार्यान्वित की जायेगी. रिपोर्ट में यह देखा जायेगा कि भागलपुर में किन इलाकों में सड़कों की चौड़ाई कम है, कहां जंक्शन सुधार की जरूरत है, किन रूटों पर बायपास या फ्लाइओवर बनाया जा सकता है. साथ ही गाड़ी पार्किंग, पैदल यात्रियों की सुविधा, ऑटो-रिक्शा स्टैंड, बस डिपो और हरित व सुरक्षित आवागमन को लेकर भी सुझाव मांगा गया है. कुल मिलाकर इसे शहरी यातायात को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें