Bhagalpur news श्रावणी मेला में पिछली खामियां को किया जायेगा दुरुस्त : डीडीसी

श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने संयुक्त रूप से लिया

By JITENDRA TOMAR | June 12, 2025 1:07 AM
feature

श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने संयुक्त रूप से नमामि गंगे घाट, मंदिर घाट, तिलकपुर पार्किंग स्थल, नियंत्रण कक्ष,उद्घाटन स्थान, पुलिस शिविर, ड्रॉप गेट सहित मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों का जायजा लिया. सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि श्रावणी मेला में जो पिछली खामियां रही है,उसको दुरुस्त किया जायेगा. कांवरिया को बेहतर सुविधा मिलेगी. गंगा घाटों का समुचित मरम्मत कार्य समय से पूरा करने, घाटों की सफाई, सुरक्षा रेलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को देखते स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग, निगरानी कैमरे, दिशा संकेतक और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था होगी. महिला सुरक्षा बल की तैनाती, वॉच टावर और स्वयंसेवकों की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. पार्किंग व्यवस्था को लेकर उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के बाहर अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहे. सभी पार्किंग स्थलों पर संकेतक बोर्ड, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो. नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को सुगम और नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक योजना तैयार की जा रही है, जिसमें वन-वे मार्ग और वैकल्पिक रूट शामिल होंगे. सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई हो. हर स्थान पर कूड़ेदान, चलित शौचालय और सैनिटेशन की पर्याप्त व्यवस्था हो. स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थापना, एम्बुलेंस की उपलब्धता और चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाय. घाट पर टेट सिटी बनाया जायेगा. नमामि गंगे घाट पर उद्घाटन मंच का निर्माण कराया जायेगा. मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. घाट को दुरुस्त करने का काम एक-दो दिनों में शुरू किया जायेगा. श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक पैमाने पर इंतजाम किया जायेगा. अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. डीडीसी ने कांवरिया पथ और घाट से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. पथ पर बालू बिछाने का काम समय पर पूरा किया जायेगा. सभी तैयारी समय पर पूरा किया जायेगा. जल्द ही समीक्षा बैठक होगी. सभी विभागों की समीक्षा होगी. इस बार श्रावणी मेला के दौरान श्मशान घाट जाने वाले लोगों के लिए अलग से रास्ता बनाया जायेगा. इसके लिए जयनगर बगीचा के सड़क से नमामि गंगे घाट तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा. सड़क मार्ग से सिर्फ श्मशान घाट जाने वाले लोगों के लिए रहेगा. निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुलतानगंज सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version