bhagalpur news : पृथ्वी और दीपक ने दारोगा के घर में घुस की थी चोरी

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के रानी तालाब स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में एसआइ कन्हैया कुमार का सर्विस पिस्टल सहित अन्य सामान की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि चोरी हुए सर्विस पिस्टल की डील 1 लाख 20 हजार रुपये में हुई थी. 67 हजार रुपये एडवांस भी दे दिया गया था.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 3, 2025 11:32 PM
feature

1.20 लाख में हुई थी सर्विस पिस्टल की डील

प्रेस वार्ता के दौरान सीनियर एसपी हृदय कांत ने बताया कि घटना के वक्त जीरोमाइल थाना में पदस्थापित एसआइ कन्हैया कुमार के किराये के मकान से सर्विस पिस्टल सहित 35 राउंड गोली, लैपटॉप, आभूषण, नकद सहित दस्तावेजों की चोरी हो गयी थी. उक्त मामले में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में केस दर्ज किया गया है. एसएसपी के निर्देशन और एसपी सिटी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसकी कमान सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी को सौंपी गयी. पुलिस टीम ने मानवीय और तकनीकी सूत्रों की मदद से झारखंड राज्य के साहेबगंज स्थित राधानगर इलाके से मो अफजल और जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से एसआइ कन्हैया कुमार का चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने कन्हैया कुमार के घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हबीबपुर के सालेपुर तकीचक निवासी पृथ्वी कुमार और बांका जिला के रजौन के खैरा गांव निवासी दीपक पासवान को गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सर्विस पिस्टल खरीदने वाले सालेपुर तकीचक निवासी क्रांति कुमार को गिरफ्तार किया. क्रांति ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की सर्विस पिस्टल को बेचने के लिए बबरगंज थाना क्षेत्र के बागबाड़ी रोड स्थित महेशपुर निवासी राजेश कुमार को दिया था. पुलिस ने राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया. उक्त सभी आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को सुलतानगंज थाना क्षेत्र से एसआइ कन्हैया कुमार के दोनों लैपटॉप को भी बरामद किया है. आरोपितों द्वारा बताया गया कि उन लोगाें ने चोरी के दौरान दारोगा के घर से मिले आभूषणों को नाथनगर के रहने वाले स्वर्ण कारोबारी कैलाश कुमार सोनी को बेच दी थी. पुलिस ने कैलाश सोनी की दुकान में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी दुकान से सोने का गलाया गया आभूषण और एक चांदी का सिक्का भी बरामद किया.

भागलपुर में नहीं बिक रही थी चोरी की गयी सर्विस पिस्टल

जीरोमाइल थाना के दारोगा कन्हैया कुमार की पिस्टल चोरी मामले के उद्भेदन के बाद भी कई ऐसी बातें जो अब तक सामने नहीं आयी है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस टीम को जांच और कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली कि पृथ्वी और दीपक द्वारा सर्विस पिस्टल और 35 राउंड गोलियों को खपाने के लिए क्रांति से संपर्क किया था. क्रांति ने पिस्टल की मोटी रकम दिलाने का आश्वासन दिया था. पर जब क्रांति ने भागलपुर के कुछ अपराधियों से संपर्क किया तो अपराधियों ने सर्विस पिस्टल को खरीदने से इंकार कर दिया. उन्हें डर था कि पुलिस पिस्टल को ढूंढते हुए उनके पास पहुंच सकती है. कई दिनों तक जब पिस्टल और गोलियों का कोई ग्राहक नहीं मिला तो क्रांति ने राजेश से संपर्क किया. राजेश ने पिस्टल और गोलियाें को गया के एक बड़े हथियार तस्कर गिरोह के हाथों 1.20 हजार रुपये बेचने की बात कही. इसके लिए राजेश ने तस्करों से 67 हजार रुपये एडवांस मंगवा कर क्रांति को एडवांस भी दिया था. राजेश ने हथियार गया से आये तस्करों सौंप दी. और कुछ दिन बाद बची हुई रकम देने की बात हुई. इससे पहले उक्त पिस्टल तस्कर किसी और को बेचता पुलिस ने उसका पता लगा लिया. हालांकि मामले में क्रांति और राजेश द्वारा संपर्क किये जाने के बाद गया के तस्करों ने उन्हें एक लोकेशन बताया. वहां से पिस्टल की बरामदगी की गयी. इधर क्रांति ने पुलिस को बताया था कि पिस्टल की गोलियां उसके पास उसके घर पर ही है. घंटों तक उसके घर की तलाशी भी ली गयी. इसके बावजूद गोलियों की बरामदगी नहीं की जा सकी. पुलिस को मामले में गया जिला के रहने वाले हथियार तस्कर गिरोह के तीन लोगों की जानकारी मिली है. उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

इन सामान की हुई बरामदगी :

एक पीस चांदी का सिक्का1200 रुपये नकद

मामले की जांच को गठित विशेष टीम :

विधि व्यवस्था अंचल पुलिस निरीक्षक शांता सुमन, जीरोमाइल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, सुलतानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत, कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरूण कुमार, नाथनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, जीरोमाइल थाना के एसआइ रामचंद्र सिंह (अनुसंधानकर्ता), एसआइ जितेंद्र कुमार, एसआइ शशि कुमार, एसआइ अनंदिता कुमारी सहित डीआइयू की पूरी टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version