टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच के संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा कि 64 वर्षों के इतिहास में विवि प्रशासन द्वारा पेंशनरों के साथ किये गये बर्ताव को भुलाया नहीं जा सकता है. सेवांतलाभ के लिए विवि का चक्कर लगा रहे हैं. कहा कि दो माह का पेंशन भुगतान किया गया है, इसमें 13 लोगों को फैमिली पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. कहा कि फैमिली पेंशन जारी नहीं करने से उनलोगों को दो वक्त की रोटी पर आफत है. कहा कि विवि को कुल 14 लोगों के फैमिली पेंशन भुगतान के लिए आवेदन दिया गया था. इसमें केवल एक को ही भुगतान किया गया है. बाकी 13 को फैमिली पेंशन भुगतान नहीं किया गया है. विवि का इस तरह का रवैया दुखद है. कहा कि पेंशनरों के साथ सेवांत लाभ को लेकर विवि में फाइल का खेल खेला जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें