सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में काफी परेशानी हुई. दोपहर 12 बजे के बाद सर्वर डाउन हो गया. रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज काफी देर तक कतार में खड़े रहे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा गार्ड लगे रहे. वहीं ओपीडी की दूसरी पाली में भी सर्वर की समस्या आयी. इससे मरीजों की समस्या कम नहीं हुई. मामले पर अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि पटना मुख्यालय स्तर से सर्वर को अपडेट किया जा रहा है. इस कारण सर्वर खुलने में परेशानी हुई. उम्मीद है गुरुवार से सर्वर से संबंधित कोई समस्या नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें