bhagalpur news.लोहिया पुल: पहले शौचालय कर रहा था दुर्गंध, अब कूड़े की बदबू से परेशानी

कूड़े की बदबू से परेशानी.

By KALI KINKER MISHRA | April 28, 2025 8:59 PM
an image

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सड़क बना कूड़ा घर, बदबू से जीना दूभर

सड़क को कूड़ाघर बना दिया गया है. सिर्फ रात में कूड़े का उठाव होता है. दिन में कूड़ा बिखरा रहता है. कंटेनर रखने के बाद भी वहां पर कूड़ा फैला है और कंटेनर से बाहर कूड़ा गिर रहा है. आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाकर कंटेनर में भर देते हैं और समय से न उठाने के कारण उसी कंटेनर से मवेशी कूड़ा निकाल कर फैला देते हैं.

शहर में आधा दर्जन जगहों पर यूरिनल बना है. जब से बना है, तभी यह बेकार पड़ा है. इसका भी ठेका करने में निगम प्रशासन फेल हो गया है. इसका ठेका तीन साल के लिए होना है.

कोट

लोहिया पुल के पास यूरिनल को किस कारण से तोड़ा गया है, इसकी विस्तृत जानकारी ली जायेगी. कूड़े के लिए डंपिंग प्वाइंट बन गया है और कूड़ा बिखरा रहता है तो इसकी जांच होगी और संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया जायेगा कि वहां सफाई की मुक्कमल व्यवस्था की जाये.

नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version