सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के ताड़र महाविद्यालय ताड़र में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर 1(सीबीसीएस सिस्टम) सत्र 25-29 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन काॅलेज के वेबसाइट https://eportal .com.in /tararcollege पर कर सकते हैं. प्रभारी प्राचार्य प्रो विशेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि नामांकन की मेधा सूची बिहार सरकार की अद्यतन आरक्षण नियमावली के अनुसार जारी की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन नौ मई से प्रारंभ हो चुका है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई, प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 24 मई, प्रथम मेधा सूची से नामांकन पांच जून तक, दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन नौ जून को और नामांकन 14 जून तक, तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन 17 जून को तथा नामांकन 20 जून तक होगा. ऑन स्पॉट व कोटा सीट से नामांकन 23 से 29 जून तक होगा. नामांकन के बाद एक जुलाई से क्लास प्रारंभ हो जायेगी. काॅलेज में नामांकन के समय ऑनलाइन नामांकन फीस की रिसीप्ट, नामांकन फार्म के साथ इंटर, मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक पत्र सहित अन्य कागजात काॅलेज काउंटर पर जमा करना आवश्यक होगा.
संबंधित खबर
और खबरें