Bhagalpur news ताड़र कॉलेज में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

ताड़र महाविद्यालय ताड़र में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर 1(सीबीसीएस सिस्टम) सत्र 25-29 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By JITENDRA TOMAR | May 10, 2025 11:57 PM
feature

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के ताड़र महाविद्यालय ताड़र में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर 1(सीबीसीएस सिस्टम) सत्र 25-29 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन काॅलेज के वेबसाइट https://eportal .com.in /tararcollege पर कर सकते हैं. प्रभारी प्राचार्य प्रो विशेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि नामांकन की मेधा सूची बिहार सरकार की अद्यतन आरक्षण नियमावली के अनुसार जारी की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन नौ मई से प्रारंभ हो चुका है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई, प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 24 मई, प्रथम मेधा सूची से नामांकन पांच जून तक, दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन नौ जून को और नामांकन 14 जून तक, तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन 17 जून को तथा नामांकन 20 जून तक होगा. ऑन स्पॉट व कोटा सीट से नामांकन 23 से 29 जून तक होगा. नामांकन के बाद एक जुलाई से क्लास प्रारंभ हो जायेगी. काॅलेज में नामांकन के समय ऑनलाइन नामांकन फीस की रिसीप्ट, नामांकन फार्म के साथ इंटर, मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक पत्र सहित अन्य कागजात काॅलेज काउंटर पर जमा करना आवश्यक होगा.

आवागमन के लिए सीओ से लगायी गुहार

बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

कहलगांव अंतिचक थाना क्षेत्र के नंदगोला से पुलिस ने एक व्यक्ति को बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता के मां ने थाने में मामला दर्ज कराया गया है. आवेदन में बच्ची की मां ने व्यक्ति पर उनकी पांच वर्षीया पुत्री से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्ची की मां ने थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके आधार थाना क्षेत्र के नंदगोला के हरेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बच्ची की मेडिकल जांच करायी गयी है. अगरतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version