मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्र युवा शक्ति के छात्र नेता सत्यम वर्मा व प्रियांशु यादव के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को विवि में विरोध-प्रदर्शन किया. मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिले. पेंडिंग रिजल्ट सुधार अबतक नहीं किये जाने पर विरोध दर्ज करायी. छात्र नेताओं का कहना था कि इंटरनल परीक्षा का अंक नहीं देने से विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. दूसरी तरफ छात्रों की जायज समस्या मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखा जाता है, तो कॉलेज की तरफ से समस्या निष्पादन करने के बजाय धमकाया जाता है. उनके ऊपर केस करने की धमकी दी जाती है. कहा कि आखिर छात्र-छात्राएं अपनी समस्या को लेकर कहां जाये. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज से उन छात्र-छात्राओं का इंटरनल परीक्षा का अंक 30 जून तक मांगा गया है, जिनका रिजल्ट पेंडिंग है.
संबंधित खबर
और खबरें