श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार रेफरल अस्पताल सभागार में अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कांवरियों को देने को लेकर स्वास्थ्य शिविर की संख्या बढ़ाने, दवा, बेड की संख्या, बेहतर रोशनी प्रबंध को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द की जायेगी. बैठक में श्रावणी मेला में लगने वाली स्वास्थ्य शिविर की दूरी को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया. धांधी बेलारी कैंप वन एवं टू, तेघड़ा फाल, गायत्री मंदिर, स्वास्थ्य शिविर में बिजली जेनरेटर की जरूरत पर बल दिया गया. बर्षा के पानी का निकासी को बेहतर तरीके से शिविर में निर्माण के दौरान ध्यान रखने की बात कही गयी. कोविड को ध्यान में रख सभी शिविर में मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था, रेफरल अस्पताल में आकस्मिक सेवा में 25 बेड की व्यवस्था, जहाज घाट, सीढ़ी घाट पर पांच-पांच बेड की व्यवस्था व वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था रहेगी. शिविर में आरओ वाटर की व्यवस्था, साफ सफाई कराने के लिए नगर परिषद को अनुरोध पत्र देने का निर्णय लिया गया. प्रभारी ने बताया कि मेला में जगह-जगह खुलने वाला स्वास्थ्य शिविर में 24 घंटा कांवरियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रहेगी, दवा भी पर्याप्त रहेगा. ऑक्सीजन, एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए व्यापक रूप से कार्य योजना बनाया गया है. बैठक में सांसद प्रतिनिधि पवन केसान सहित रेफरल अस्पताल के सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें