Bhagalpur news कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कई निर्णय

श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार रेफरल अस्पताल सभागार में अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | June 3, 2025 1:44 AM
feature

श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार रेफरल अस्पताल सभागार में अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कांवरियों को देने को लेकर स्वास्थ्य शिविर की संख्या बढ़ाने, दवा, बेड की संख्या, बेहतर रोशनी प्रबंध को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द की जायेगी. बैठक में श्रावणी मेला में लगने वाली स्वास्थ्य शिविर की दूरी को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया. धांधी बेलारी कैंप वन एवं टू, तेघड़ा फाल, गायत्री मंदिर, स्वास्थ्य शिविर में बिजली जेनरेटर की जरूरत पर बल दिया गया. बर्षा के पानी का निकासी को बेहतर तरीके से शिविर में निर्माण के दौरान ध्यान रखने की बात कही गयी. कोविड को ध्यान में रख सभी शिविर में मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था, रेफरल अस्पताल में आकस्मिक सेवा में 25 बेड की व्यवस्था, जहाज घाट, सीढ़ी घाट पर पांच-पांच बेड की व्यवस्था व वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था रहेगी. शिविर में आरओ वाटर की व्यवस्था, साफ सफाई कराने के लिए नगर परिषद को अनुरोध पत्र देने का निर्णय लिया गया. प्रभारी ने बताया कि मेला में जगह-जगह खुलने वाला स्वास्थ्य शिविर में 24 घंटा कांवरियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रहेगी, दवा भी पर्याप्त रहेगा. ऑक्सीजन, एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए व्यापक रूप से कार्य योजना बनाया गया है. बैठक में सांसद प्रतिनिधि पवन केसान सहित रेफरल अस्पताल के सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे.

मक्का लोड ट्रैक्टर का ट्राली पलटा, जाम

कहलगांव किशनदासपुर-गोघट्टा रोड में सड़क पर पिछले तीन माह से जल जमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सभी के घरों का पानी रोड पर ही बहता है. सड़क आसपास के घरों से नीचा होना और समुचित जल निकासी नहीं होने से जल जमाव से आम लोग समेत स्कूली बच्चे परेशान हैं. लगातार जल जमाव से रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है. रविवार को हुई वर्षा से रोड पर दो फीट पानी जम गया है. सोमवार को गोघट्टा से आ रहे मक्का लोड ट्रैक्टर का ट्रॉली जल जमाव वाली जगह पर गड्ढे में पलट गयी. पलटी मारने पर ट्रॉली में लोड कई मक्के की बोरी पानी में गिर भींग गया. पूर्व मुखिया निशिकांत मंडल, शंभु यादव, कौशल जायसवाल, कृष कुमार ने बताया कि उक्त सड़क पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र के कई गांवों को साथ मवि किसनदासपुर, काली मंदिर को जोड़ती है. ट्रॉली से मक्का उतार ट्रॉली को सीधा कर फिर लोड करने तक करीब दो घंटे तक सड़क से परिचालन बाधित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version