पानी की परेशानी झेल रहे वार्ड 35 के लोगों को तब नागवार गुजरा, जब उनकी निगम ने शिकायत को अनसुना कर दिया. इसके बाद लोगों ने वार्ड 34 में स्थित पंपिंग स्टेशन में ही ताला जड़ दिया. इससे वार्ड 34 में भी पानी की सप्लाई ठप हो गयी. दरअसल, इलाके में कई दिनों से जलसंकट गहराया था, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो आक्रोशित लोगों ने बुधवार की रात करीब 10 बजे पंपिंग स्टेशन में ताला जड़ दिया. ताला लगने के बाद गुरुवार को दोपहर 11 बजे तक पूरे इलाके में पानी की सप्लाई ठप रही. वार्ड 34 के लोगों सहित ऑपरेटर ने इसकी जानकारी निगम को दी. कर्मचारी बलराम सिंह मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर पंपिंग स्टेशन को दोबारा शुरू किया. करीब 13 घंटे बाद जलापूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, वार्ड 35 के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज होगा.
संबंधित खबर
और खबरें